Home Tec/Auto आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले बदल सकता है गुजरात टाइटंस का...

आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले बदल सकता है गुजरात टाइटंस का मालिक? जानिए ताजा अपडेट

0
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले बदल सकता है गुजरात टाइटंस का मालिक जी ये खबर कोई अफवाह नहीं बल्कि सच है लेकिन कितना सच है और कितना झूठ आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री से हो रहा है, क्योंकि मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें भी बदल सकती है। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस टीम का मालिक बदल सकता है। जी हां हम बात कर रहे हैं गुजरात टाइटंस की। बहुत जल्द गुजरात टाइटंस का नया मालिक देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।

आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले बदल सकता है गुजरात टाइटंस(GT) का मालिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद स्थित टोरेंट ग्रुप आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के साथ समझौता हो चुका है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि अडानी समूह ने भी गुजरात टाइटंस में हिस्सेदारी के लिए दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी। औपचारिक सौदे पर तभी हस्ताक्षर किए जा सकते हैं जब लॉक-इन अवधि समाप्त हो जाए। इस बीच सीवीसी के पास टीम में हिस्सेदारी होने की उम्मीद है, जिसका मूल्य $1 बिलियन से अधिक है। विराट कोहली वो नायक हैं….रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की

गुजरात टाइटंस की एंट्री साल 2022 में

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की एंट्री साल 2022 में हुई थी। इस टीम को सफल टीमों में से एक माना जाता है। क्योंकि गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद टीम लगातार दूसरी बार फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन दूसरी बार गुजरात की टीम फाइनल नहीं जीत पाई थी। दो सीजन तक लगातार हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी। WTC में टीम इंडिया के लिए खतरा बनेगें 2 खतरनाक बल्लेबाज

इसके बाद आईपीएल 2024 में हार्दिक की अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई थी और उनको रोहित की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान भी बनाया गया था। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल को सौपी गई थी। हालांकि पिछले सीजन गुजरात का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी।

Read Also: 

Exit mobile version