Home Sports Gujarat Titans Playing 11 IPL 2024: शुभमन गिल की कप्तानी में ऐसी...

Gujarat Titans Playing 11 IPL 2024: शुभमन गिल की कप्तानी में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

0
Gujarat Titans Playing 11 IPL 2024: शुभमन गिल की कप्तानी में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

Gujarat Titans Playing 11 IPL 2024: आईपीएल 2022 का आगाज़ 22 मार्च से होगा. वहीं गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ के खिलाफ खेलेगी. जानिए इस मैच में गुजरात की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

Gujarat Titans Playing 11 IPL 2024: : आईपीएल 2024 के शुरू होने में अब तीन दिन से भी कम का समय रह गया है. सभी टीमें अपनी अंतिम तैयारी में लगी हुई हैं. हालांकि, खिलाड़ियों की चोट से हर टीम परेशान है. इस सीजन का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. वहीं गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ के खिलाफ खेलेगी. जानिए इस मैच में गुजरात की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

गुजरात को खल सकती है हार्दिक की कमी

गुजरात टाइटंस इस सीजन नए कप्तान शुभमन गिल के साथ उतरेगी. हालांकि, टीम को अपने पुराने कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी खल सकती है. टीम में हार्दिक का सटीक रिप्लेसमेंट भी नहीं है. इसका सबसे बड़ा कारण यह रहा है कि हार्दिक नीलामी के बाद मुंबई इंडियंस में शामिल हुए.

Gujarat Titans Playing 11 IPL 2024: ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद केन विलियमसन और साईं सुदर्शन खेलते दिख सकते हैं. गुजरात का टॉप ऑर्डर सॉलिड दिख रहा है. विलियमसन के आने से टीम को काफी मज़बूती मिलेगी.

मिडिल ऑर्डर में टीम को हार्दिक की कमी खल सकती है. वैसे, पहले मैच की बात करें तो डेविड मिलर, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया मैच फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं. वहीं अफगान स्टार राशिद खान भी इनका खूब साथ दे सकते हैं. तेज गेंदबाजी की बात करें तो मोहित शर्मा, उमेश यादव और स्पेन्सर जॉनसन की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है. जॉनसन पर फ्रेंचाइजी ने काफी मोटी रकम खर्च की थी. ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय माना जा रहा है.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, केन विलियमसन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, उमेश यादव और स्पेन्सर जॉनसन.

Exit mobile version