Home Health Hair Care Best Tips: सफेद बाल नहीं हो रहें है काले घने...

Hair Care Best Tips: सफेद बाल नहीं हो रहें है काले घने और लम्बे? इस तेल में मिलाकर लगाएं ये घरेलू चीजें, सिर्फ 3-4 दिनों में नजर आ जायेगा फर्क

0
Hair Care Best Tips: बाल नहीं हो रहें है काले घने और लम्बे? इस तेल में मिलाकर लगाएं ये घरेलू चीजें, सिर्फ 3-4 दिनों में नजर आ जायेगा फर्क

Hair Growth Oil: बाल न बढ़ने की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. हम यहां आपको बताएंगे कि बालों तेजी से लंबा करने के लिए आपको किन चीजों तेल में मिलाकर लगाना चाहिए?

Fast Hair Growth: बाल न बढ़ने की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. वहीं बालों को लंबा बनाने के लिए तेल लगाने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बालों की तेल से मालिश करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है.

इसे भी पढ़ें – White Hair Home Remedies: सफ़ेद बालों को फिर से काला करने का अचूक उपाय, अपनाइये ये घरेलू नुख्सा हो जायेगा समस्या का समाधान

वहीं रोजाना बालों में तेल लगाने से डैंड्रफ,दो मुंहे और ड्राई हेयर की समस्या दूर होती है. ऐसे कुछ लोग बालों में सरसों का तेल और कुछ नारियल का तेल लगाते हैं.बालों में आप तेल कोई सा भी लगओं वह आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है लेकिन अगर आप अनपे बाल तेजी से लंबा करना चाहते हैं तो आपको तेल में कुछ चीजों को मिलाकर उसे बालों में लगाना चाहिए.

ऐसा करने से आपके बाल तेजी से बढ़ते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि बालों तेजी से लंबा करने के लिए आपको किन चीजों तेल में मिलाकर लगाना चाहिए?

बालों को लंबा करना के लिए तेल में इन चीजों को मिलाकर लगाएं-

नारियल तेल और करी पत्ता-

नारियल तेल और करी पत्ता के इस्तेमाल से बालं को तेजी से लंबा किया जा सकता है. इसके लिए आप नारियल तेल को गर्म कर लें इसमें 7 करी पत्ता डालकर उबाल लें अब इसको ठंडा होने के लिए रख दें. जब ये तेल ठंडा हो जाए तो इस तेल को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. इस तेल का इस्तेमाल आप हफ्ते में 3 बार कर सकते हैं.

ऐसा करने से बालों को पोषण मिलता है और बालों का टूटना भी कम होता है. बता दें इसका इस्तेमाल करने से आपको डैंड्रफ और सफेद बालों की समस्या दूर होती है.

जैतून का तेल और कलौंजी-

बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आप जैतून के तेल में कलौंजी मिलाकर इससे सिर की मालिश कर सकते हैं. इससे बाल मजबूत बनेंगे और बालों की ग्रोथ भी तेज होगी.

इसे भी पढ़ें – Ways to stop hair becoming white : समय से पहले नहीं होंगे बॉल सफेद अपनाइये ये 6 घरेलू नुख्सा, समस्या जड़ से हो जायेगी समाप्त

[Disclaimer: यह जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. hindi.informalnewz.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.]

Exit mobile version