Home Health Hair Care Best Tips: सफ़ेद बालों को काला करने के लिए आंवला...

Hair Care Best Tips: सफ़ेद बालों को काला करने के लिए आंवला के साथ आजमाएं ये नुख्सा, बाल काले होने के साथ हो जांयेंगे लम्बे

0
Best Hair Care TIPS: रात में सोने के समय लगाकर सो जायें ये आयुर्वेदिक नुक्शा सफेद बालों की समस्या से मिल जायेगा निजात

White Hair Problem: सफ़ेद बालों को काला करने के लिए आंवला के साथ आजमाएं ये नुख्सा, बाल काले होने के साथ हो जांयेंगे लम्बे अगर आप आजमाना चाहते है ये नुश्खा तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें, बालों को लंबा और काला करने के लिए आंवला एक बेहतरीन औषधि है.

जो आजकल के बदलते मौसम में ज्यादातर लोग बालों के झड़ने से परेशान रहते हैं या फिर कम उम्र में बाल सफेद होने की समस्या से परेशान रहते हैं. ऐसे में आंवला आपकी मदद कर सकता है.

Amla For Hair Growth: बालों को लंबा और काला करने के लिए आंवला बेहतरीन है.हम में से ज्यादातर लोग इसका सेवन करते हैं साथ ही स्किन और बालों की कई समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं बदलते मौसम में ज्यादातर लोग बालों के झड़ने से परेशान रहते हैं या फिर कम उम्र में बाल सफेद होने की समस्या से परेशान रहते हैं. ऐसे में आंवला आपकी मदद कर सकता है.ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपकी स्किन और बालों के लिए लाभदायक होता है.चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप बालों में आंवले को कैसे लगा सकते हैं?

आंवला जूस प्रतिदिन पिएं(Drink Amla juice daily)-

बालों को हेल्दी रखने या उन्हें और पॉवरफुल बनाने के लिए इस तरह से करें आंवले का इस्तेमाल कुछ ही दिनों में नजर आएगा फर्क आप सुबह खाली पेट आंवला जूस का सेवन कर सकते हैं.

इसे बालों के विकास के साथ-सा ही शरीर के लिए भी लाभदायक होता है.इसका सेवन आप चुकंदर और गाजर के जूस में भी 2 आंवला का जूस बनाकरा पी सकते हैं.
आंवला खाएं-

आंवला का इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है कि आप सुबह 2 आंवला उबालकर सीधा इसका सेवन कर सकते हैं. ऐसा करने से आपकी स्किन और बाल दोनो हेल्दी बनेंगे.

इतना ही नहीं इसका रोजाना सेवन करने से आपके बाल तेजी से लंबे होंगे.

आंवला पाउडर और नारियल तेल हेयर पैक(Amla powder and coconut oil hair pack)

आप बालों को जरूरत के हिसाब से एक बर्तन में निकाल लें अब इसमें 2 चम्मच आंवला पाउडर डालें और पकाएं. इसे ठंडा कर लें. फिर बालों में लगाएं और स्कैल्प की मालिश करें. अब एक घंटे बाद बालों को धो लें.

मेहंदी में आंवला पाउडर मिलाकर करें(Do this by mixing Amla powder in Mehndi)-

मेंहदी भी बालों की अच्छी ग्रोथ में मदद करती है. ऐसे में अगर आप बालों को तेजी से लंबा करना चाहते हैं तो 2 चम्मच मेहंदी पाउडर में एक चम्मच आंवला पाउडर और गर्म नारियल मिलाकर बालों में लगाएं. अब बालों को शैंपू से धो लें.

[Disclaimer: यह जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें hindi.informalnewz.com इसका जिम्मेदार नहीं होगा .]

Exit mobile version