Skin Best Care Tips: आज हम आपके लिए चेहरे के अनचाहे बाल को हटाने के लिए फेशियल हेयर रिमूवल मास्क लेकर आए हैं. चीनी फेस को एक्सफॉलिएट(Exfoliate) करती है जिससे चेहरे की डेड स्किन(dead facial skin) और अनचाहे बालों को हटाने में मदद(Help in removing unwanted hair) मिलती है.
How To Make Facial Hair Removal Mask: हर कोई साफ त्वचा की ख्वाहिश रखते हैं. लेकिन आपके चेहरे के बाल आपकी खूबसूरती पर दाग लगा देते हैं. चेहरे के इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं ब्लीज, थ्रेडिंग या वेक्स का सहारा लेती हैं. लेकिन ये तरीके बहुत दर्द भरे होते हैं और इससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है. साथ ही ये तरीके बार-बार आजमाकर(trying again and again) चेहरा भी काला होने लगता है. ऐसे में आज हम आपके लिए चेहरे के अनचाहे बाल को हटाने के लिए फेशियल हेयर रिमूवल मास्क(facial hair removal mask) लेकर आए हैं.
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क(Hair Removal Mask) को चीनी और हल्दी जैसी चीजों से बनाकर तैयार किया जाता है. चीनी फेस को एक्सफॉलिएट(exfoliating sugar face) करती है जिससे चेहरे की डेड स्किन और अनचाहे बालों(unwanted hair) को हटाने में मदद मिलती है. वहीं हल्दी में ब्लीचिंग(bleaching in turmeric) एजेंट होते हैं जिससे चेहरे की रंगत में सुधार होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Facial Hair Removal Mask) फेशियल हेयर रिमूवल मास्क(facial hair removal mask) कैसे बनाएं…
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
- 1 चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच आटा
- 1 चम्मच चीनी
- जरूरत के हिसाब से गुलाब जल
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Facial Hair Removal Mask)
- फेशियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें.
- फिर आप इसमें 1 चम्मच आटा और 1 चम्मच हल्दी डालकर मिलाएं.
- इसके बाद आप इसमें 1/2 चम्मच गुलाब जल डालें.
- फिर आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
- इसके बाद आप आखिर में इसमें चीनी डालकर मिलाएं.
- अब आपका फेशियल हेयर रिमूवल मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
इसे भी पढ़ें – Big Update! वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ऋषभ पंत जैसा खतरनाक खिलाड़ी, अचानक आया चौंका देने वाला अपडेट
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क को कैसे आजमाएं? (How To Apply Facial Hair Removal Mask)
- फेशियल हेयर रिमूवल मास्क को लगाने से पहले आप फेस को वॉश करके पोंछ लें.
- फिर आप तैयार मास्क को चिन, फोर हेड और अपर लिप्स पर लगाएं.
- इसके बाद आप इसको करीब 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
- फिर सूखने के बाद आप इसको हल्के हाथों से मसाज करते हुए हटाएं.
- इसके बाद आप एक गीलाे तौलिए से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें.
- फिर आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर अप्लाई करें.
- अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को हफ्ते में करीब 3 बार आजमाएं.
इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित नहीं ये खिलाड़ी बना टीम का नया कप्तान