Happy Birthday MS Dhoni: धोनी ने अपनी कप्तानी में ऐसे 5 खिलाड़ियों को मौका दिया, जो टीम इंडिया के लिए मैच विनर्स बन गए. अगर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत को ये 5 मैच विनर खिलाड़ी नहीं मिलते तो सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम का सूर्य अस्त हो सकता था. आज वर्ल्ड क्रिकेट में इन 5 क्रिकेटर्स का डंका बज रहा है.
MS Dhoni Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज यानी 7 जुलाई को 42वां जन्मदिन है और वह 42 साल के हो गए हैं. 7 जुलाई 1981 को धोनी का जन्म रांची में हुआ था, तब रांची बिहार राज्य का हिस्सा हुआ करता था और आज वह झारखंड की राजधानी है. महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी साल 2008 में संभाली थी. जब धोनी ने टीम की कप्तानी संभाली तो उनके पास कई चुनौतियां थी.
इसे भी पढ़ें – IND vs WI : BCCI ने इस खिलाड़ी को मौका न देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी! टीम इंडिया हार सकती है विंडीज सीरीज
जैसे की युवाओं को मौका देना और भविष्य के लिए टीम का निर्माण करना. धोनी ने उन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए भारतीय टीम को कई ऐतिहासिक पल दिए. धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था.
Demi God of India@MSDhoni 🙏❤️#HappyBirthdayDhoni
MSD ICON OF WORLD CRICKET pic.twitter.com/3Mfu0WaLF5— DHONIsm™ ❤️ (@DHONIism) July 6, 2023
धोनी ने अपनी कप्तानी में ऐसे 5 खिलाड़ियों को मौका दिया, जो टीम इंडिया के लिए मैच विनर्स बन गए. अगर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत को ये 5 मैच विनर खिलाड़ी नहीं मिलते तो सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम का सूर्य अस्त हो सकता था. आज वर्ल्ड क्रिकेट में इन 5 क्रिकेटर्स का डंका बज रहा है.
1. विराट कोहली(Virat Kohli)
विराट कोहली ने धोनी की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की थी. विराट कोहली को वनडे में नंबर तीन पर लाने का मौका धोनी ने ही दिया था. धोनी ने कोहली के अछे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट में भी मौका दिया. साल 2011-12 में विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे में सफल नहीं हो पाए, लेकिन धोनी ने उन्हें लगातार मौका दिया.
फिर कोहली ने अर्धशतक भी लगाया. कोहली ने एडिलेट में शतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया था. 2012 में पर्थ में सेलेक्टर्स कोहली की जगह रोहित को मौका देना चाहते थे, लेकिन धोनी ने अपनी अंतिम 11 में विराट कोहली को शामिल किया. ये बात पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खुद कही थी कि मैं उस समय उप-कप्तान था और हमने धोनी के कहने पर रोहित की जगह कोहली को सेलेक्ट किया था.
2. रोहित शर्मा(Rohit Sharma)
धोनी ने रोहित शर्मा को लगातार खराब फॉर्म के बावजूद भी मौका दिया. इससे उनका पूरा करियर बदल गया. रोहित को वनडे में सलामी बल्लेबाज बनाने में धोनी का सबसे बड़ा योगदान रहा है. साल 2013 में जब से धोनी ने उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने का मौका दिया, तब से ही रोहित शर्मा का अलग रूप देखने को मिला है. रोहित शर्मा को हिटमैन बनाने में माही का बहुत बड़ा हाथ है.
3. रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin)
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज दुनिया के शानदार स्पिन गेंदबाजों में शुमार हैं. धोनी ने अश्विन को पहली बार आईपीएल 2010 में खेलने का मौका दिया था. अश्विन का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा. अश्विन IPL में CSK की तरफ से धोनी की कप्तानी में खेलते थे. धोनी ने उनकी प्रतिभा को देखा और फिर भारतीय टीम में शामिल किया, जिसके चलते अश्विन को भारतीय टीम में जगह मिल गई थी. अश्विन साल 2010 में टीम में आए और फिर एक साल बाद 2011 के वर्ल्ड कप में भी उन्हें चुना गया. अश्विन को टेस्ट में भी खेलने का मौका मिला.
4. रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja)
रवींद्र जडेजा आज टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक बन गए हैं. गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही मामलों में जडेजा का कोई जवाब नहीं. जडेजा को टीम इंडिया में लाने के पीछे धोनी का ही हाथ है. रवींद्र जडेजा धोनी की कप्तानी में CSK की तरफ से खेलते थे और अपना पसंदीदा होने के कारण ही धोनी ने उन्हें टीम में मौका दिया. धोनी उनको टीम से नहीं निकला और बार बार मौका देते रहे. इसी कारण जडेजा शानदार ऑलराउंडर बन गए.
5. सुरेश रैना(Suresh Raina)
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की दोस्ती खास रही है. धोनी ने अपनी कप्तानी में रैना को खूब मौका दिया था. धोनी ने रैना के बारे में कहा था कि वो एक बेहतरीन खिलाड़ी है, ऐसे में हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए. अगर हम उन्हें सपोर्ट नहीं करेंगे तो वह अपना नेचुरल गेम नहीं खेलेंगे और सस्ते में आउट हो जाएंगे. धोनी ने रैना को लगातार खेलने का मौका दिया, जिससे रैना लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाजो में गिने जाते है. इसी कारण रैना को बनाने में धोनी का बड़ा हाथ माना जाता है.
इसे भी पढ़ें – World Cup 2023 Schedule released: WTC final के बाद वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, इस तारीख होगा IND vs PAK का महामुकाबला