Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की गिनती भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है। वह निचले क्रम पर उतरकर बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा अहम मौकों पर वह अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक ऐसा ओवर फेंका.
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने 8वें ओवर में हार्दिक को लूटा
हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 8वां ओवर फेंका। इस ओवर में उन्होंने कुल 18 रन दिए। इसकी पहली गेंद पर शुभमन गिल ने एक रन ले लिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर जोस बटलर ने चौका लगाया और तीसरी गेंद पर सिंगल ले लिया। इसके बाद ओवर की तीन गेंद बाकी थीं। इसके बाद उन्होंने वाइड फेंकी। फिर नो बॉल फेंकी। इसके बाद फिर वाइड फेंकी और नो बॉल फेंकी। इस तरह से वह चार गेंदें फेंक चुके थे, लेकिन उनमें से एक भी लीगल डिलीवरी नहीं थी।
जानिए कैसे, एक ओवर में हार्दिक ने फेंकी कुल 11 गेंदें।
चौथी लीगल डिलीवरी पर शुभमन गिल ने छक्का लगाया और पांचवीं गेंद पर सिंगल ले लिया। इसके बाद हार्दिक ने एक वाइड फेंकी और छठी लीगल डिलीवरी पर कोई रन नहीं दिया। इस तरह से एक ओवर में उन्होंने कुल 11 गेंदे फेंकी। इसी के साथ हार्दिक पांड्या आईपीएल के एक ओवर में संयुक्त रूप से सबसे गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, संदीप शर्मा आईपीएल के एक ओवर में 11 गेंदें फेंक चुके हैं। लेकिन हार्दिक आईपीएल के एक ओवर में 11 गेंदें फेंकने वाले पहले कप्तान बने हैं।
हार्दिक आईपीएल में ले चुके हैं 70 से ज्यादा विकेट
हार्दिक पांड्या आईपीएल में साल 2015 से ही खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 148 मैचों में कुल 77 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से 2683 रन भी निकले हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं।
Read Also:
- for liver fit and healthy : हेल्दी लिवर को रखना चाहते हैं फिट, तो आज से ही इन फूड्स को डाइट में करें शामिल
- MI vs GT Highlights : जसप्रीत बुमराह ने कर दिया ऐसा कि दूसरे गेंदबाजों का आसपास भी पहुंचना मुश्किल
- WhatsApp Photo Scam Alert : WhatsApp पर नए तरीके का स्कैम, क्लिक करते ही अकाउंट होगा खाली