Friday, November 22, 2024
HomeNewsHardik Pandya: गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर ख़ुशी से झूम उठे हार्दिक...

Hardik Pandya: गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर ख़ुशी से झूम उठे हार्दिक पंड्या, शेयर की मजेदार तस्वीर आप भी देखिये

Hardik Pandya Meets Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) से मिलकर ख़ुशी से झूम उठे हार्दिक पंड्या आपको बता दें कि अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हार्दिक के साथ उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या(Krunal Pandya) भी अमित शाह से मिलने पहुंचे. हार्दिक(Hardik) को हाल में टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. वह नए साल में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई करते हुए नजर आएंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आगामी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. पंड्या को हाल में बीसीसीआई ने टी20 टीम का कप्तान बनाया है. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी 2023 से होगी. इससे पहले हार्दिक ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की है जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

हार्दिक पंड्या ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की. दोनों में वह अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) संग अमित शाह से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पंड्या ने कैप्शन लिखा, ‘ गृहमंत्री अमित शाह जी का हमें आमंत्रित करने और हमारे लिए बहुमूल्य समय निकालने के लिए मैं उनका आभारी हूं. आपसे मिलना सौभाग्य की बात है.’

कप्तानी के डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया(Made Gujarat Titans champion in his captaincy debut season)

29 वर्षीय हार्दिक पंड्या के लिए यह साल शानदार रहा. उन्होंने इसी साल अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में आईपीएल चैंपियन बनाया. उन्हें साल 2022 में तीसरी बार टीम की कप्तानी सौंपी गई है. हार्दिक ने आईपीएल के 15वें सीजन में गेंद और बल्ले से धमाल मचाया था. उन्होंने 4 अर्धशतकों के साथ कुल 487 रन बनाए थे.

हार्दिक की कप्तानी में आयरलैंड और न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीते(T20 series won in Ireland and New Zealand under Hardik’s captaincy)

हार्दिक पंड्या ने पहली बार इस साल जून में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने जून में आयरलैंड दौरे पर टी20 टीम की कमान संभाली थी. इसके बाद हाल में टीम इंडिया ने उनकी अगुआई में न्यूजीलैंड का दौरा किया था. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में आयरलैंड और न्यूजीलैंड दोनों दौरों पर टीम को टी20 सीरीज में जीत दिलाई.

Read Also: IND vs SL ODI Match : रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा ओपनिंग? गौतम गंभीर बता दिया इस धाकड़ खिलाड़ी का नाम

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments