Home Sports Hardik Pandya: जिस मैदान से स्ट्रेचर पर लेटकर गए थे बाहर, उसी...

Hardik Pandya: जिस मैदान से स्ट्रेचर पर लेटकर गए थे बाहर, उसी पर बना दिया इतिहास; पंड्या ने याद किया वो दिन

0
hardik panday28

India vs Pakistan Asia Cup 2022: हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा इशारा किया

इसे भी पढ़े – Flipkart Big discount: iPhone 13 पर 34 हजार रुपये की बंपर छूट, यहाँ से खरीदें, केवल इस दिन तक है ये ऑफर

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या 4 साल पहले जिस मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर गए थे. उसी पर उन्होंने अपने करियर की कभी न भूलने वाली पारी खेली. उनके बल्ले से भले ही 33 रन निकले. लेकिन, यह 33 रन भारतीय क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूलेंगे. क्योंकि उनकी इस पारी के जरिए 10 महीने पहले पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता हुआ. अब जीत जब पाकिस्तान के खिलाफ मिली, तो खुश और खुद पर फक्र होना लाजमी है. पंड्या भी कुछ इसी अंदाज में आसमान की तरफ बल्ला उठाकर मैदान से बाहर निकले.

इसे भी पढ़े – IND vs PAK: भारतीय टीम की जीत से सोशल मीडिया पर छायी लहर, सचिन समेत कई दिग्गजों ने खास अंदाज में दी बधाई

इस एक पारी ने उन्हें 4 साल पीछे की उस घटना की याद दिला दी, जिसके कारण उनके गेंदबाजी करियर पर सवाल खड़े होने लगे थे. इसी वजह से उन्होंने उस घटना और एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी से जुड़ी तस्वीर शेयर कर, अपने सटबैक और कमबैक दोनों की कहानी बयां की.

hardik-panday029
hardik-panday029

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने जो तस्वीर शेयर की है, वो पाकिस्तान के खिलाफ हुए एशिया कप के 2 मैच से जुड़ी है. पहला मुकाबला 2018 का है जबकि दूसरा 2022 का. एक तस्वीर में वो स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर जाते दिख रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में उनका बल्ला आसमान की तरफ उठा दिख रहा है. मानो, वो यह कह रहे हों कि अब क्रिकेट की दुनिया पर उनका राज चलेगा. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ एक कैप्शन भी लिखा, कमबैक, हमेशा ही सेटबैक से बड़ा होता है. इस अंदाज में उन्होंने ये बात कही

इसे भी पढ़े – Celeb Education: Education के शौकीन नहीं थे हार्दिक पंड्या, बचपन से ही सिर्फ क्रिकेट में लगता था मन, और आज रचते है इतिहास

Exit mobile version