IPL 2024 ऑक्शन से पहले ही सभी आईपीएल टीमों ने रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है। गुजरात टाइटंस ने पहले जो रिटेन खिलाड़ियों की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें हार्दिक पांड्या का नाम था। हार्दिक पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़े थे। लेकिन अब रिटेंशन के एक दिन बाद ही हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस(hardik pandya gujarat titans) को छोड़कर दूसरी टीम से जुड़ गए हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
इस टीम का हिस्सा बनेंगे हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya)
IPL 2022 मेगा ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने हार्दिक पांड्या को खरीदा था। तब वह सीधे गुजरात के कप्तान बने। इसके बाद उनकी कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 और 2023 में फाइनल में तक का सफर तय किया था। वहीं साल 2022 में गुजरात ने खिताब भी जीता था। गुजरात की टीम ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब आईपीएल रिटेंशन के बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने ट्रेड कर लिया है। उन्हें वर्तमान कीमत पर ट्रेड किया है।
𝐇𝐀𝐑𝐃𝐈𝐊 is 𝐇𝐎𝐌𝐄 💙#OneFamily https://t.co/PC1f4PC4us
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 27, 2023
नीता अंबानी ने कही ये बात
नीता अंबानी ने कहा कि हम हार्दिक पांड्या की घर वापसी पर रोमांचित हैं। यह हार्दिक का मुंबई इंडियंस परिवार के लिए पुनर्मिलन है। उन्होंने मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के युवा से लेकर टीम इंडिया के स्टार बनने तक लंबा सफर तय किया है। हम उनके और मुंबई इंडियंस के लिए भविष्य के बारे में उत्साहित हैं।
वहीं आकाश अंबानी ने कहा कि हार्दिक को मुंबई इंडियंस(Hardik to Mumbai Indians) में वापस देखकर मुझे बहुत ही ज्यादा खुशी होती है। यह एक सुखद घर वापसी है। वह जिस भी टीम में खेलते हैं उसे बेहतरीन संतुलन प्रदान करते हैं। हमें उम्मीद है कि वह अपने दूसरे कार्यकाल में और भी अधिक सफलता हासिल करेंगे।
“Seeing Hardik back at Mumbai Indians makes me very happy. It is a happy homecoming. He provides great balance to any team he plays. Hardik’s first stint with the MI family was hugely successful, and we hope he achieves even more success in his second stint.”
– Akash Ambani… pic.twitter.com/6cwBotunsb
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 27, 2023
“We are thrilled to welcome Hardik back home! It’s a heartwarming reunion with our Mumbai Indians family! From being a young scouted talent of Mumbai Indians to now being a team India star, Hardik has come a long way and we’re excited for what the future holds for him and Mumbai… pic.twitter.com/7UrqfjUEXU
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 27, 2023
मुंबई इंडियंस ने भविष्य की योजना को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या को अपने साथ जोड़ा है क्योंकि 2025 में ‘मेगा नीलामी’ होगी और हर फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों के साथ एक नई टीम बनाने की कोशिश करेगी। हालांकि भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब भी टीम की योजना में शामिल हैं और फ्रेंचाइजी के सबसे बड़े ‘आइकन‘ हैं जो टीम को पांच खिताब दिला चुके हैं।
मुंबई के लिए जीते चार खिताब
हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने साल 2015 में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस को चार आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी।
हार्दिक की गिनती बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है। वह बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। उन्होंने आईपीएल के 123 मैचों में 2309 रन बनाए हैं और 53 विकेट चटकाए हैं।
Read Also: जिम्बाब्वे नहीं इन 18 टीमों ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया क्वालीफाई