Home Sports T20 world cup 2024 : हार्दिक पंड्या हो सकते हैं टी20 विश्व...

T20 world cup 2024 : हार्दिक पंड्या हो सकते हैं टी20 विश्व कप 2024 के संभावित स्क्वाड से बाहर

0
T20 world cup 2024 : हार्दिक पंड्या हो सकते हैं टी20 विश्व कप 2024 के संभावित स्क्वाड से बाहर

T20 world cup 2024 : Hardik pandya का आईसीसी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है. चोट की वजह से लंबे समय से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में औसत रहा है. चयनकर्ताओं की भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ हुई बैठक के बाद जो बातें निकलकर आई है वो इस ऑलराउंडर का राह कठिन कर रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है. चोट की वजह से लंबे समय से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में औसत रहा है. चयनकर्ताओं की भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ हुई बैठक के बाद जो बातें निकलकर आई है वो इस ऑलराउंडर का राह कठिन कर रहा है.

आईसीसी टी20 विश्व का आयोजन इसी साल आईपीएल के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में किया जाना है. भारतीय टीम के ऑलराउंडर के लिए यह टूर्नामेंट खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. वजह है उनका प्रदर्शन जो चयनकर्ताओं, कप्तान और कोच की उम्मीद के मुताबिक नहीं है. जानकारी के मुताबिक मुंबई में हुई बैठक में गेंदबाजी को लेकर चर्चा हुई. बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर मुताबिक मुंबई में बीसीसीआई की मीटिंग में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बीच लंबी चर्चा हुई. इसी महीने के आखिर में टी20 विश्व कप टीम का चयन किया जाना है. हार्दिक पंड्या को लेकर यह साफ किया गया है कि वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह तभी बन पाएगी अगर आईपीएल के आने वाले मुकाबलों में वह गेंद से करिश्माई प्रदर्शन करके दिखाते हैं.

हार्दिक का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

अब तक खेले गए 6 मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 131 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी 39 रन की रही है. उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. गेंदबाजी में तो हाल और भी बुरा रहा है. 12 की इकोनॉमी से 6 मैच में महज 11 ओवर करने के बाद हार्दिक पंड्या ने 132 रन खर्च किए हैं और विकेट सिर्फ 3 ही मिले हैं. 2 मुकाबले में उन्होंने गेदबाजी नहीं की है.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version