Home Sports हार्दिक पंड्या ने उलटते-पलटते लपका असंभव कैच, देखें वीडियो

हार्दिक पंड्या ने उलटते-पलटते लपका असंभव कैच, देखें वीडियो

0
Hardik Pandya took an impossible catch while turning around

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 86 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गदर मचा दिया। बैटिंग हो या बॉलिंग या फिर फील्डिंग तीनों ही विभाग में वे छा गए। मैच में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। बैटिंग में शुरुआत खराब रही, लेकिन नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने मिलकर उसकी भरपाई कर दी।

अब बारी थी 221 रन के स्कोर को डिफेंड करने की। टीम इंडिया के हर गेंदबाज ने विकेट हासिल किया और इस दौरान फील्डरों से बेहतरीन साथ मिला। खिलाड़ियों ने हाफ चांस को विकेट में बदलकर बांग्लादेश की कमर ही तोड़ दी। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब हार्दिक पंड्या ने रिशाद हुसैन का एक चमत्कारिक कैच लपक कर सबको हैरान कर दिया।

27 मीटर की दौड़ के बाद लपका हार्दिक पंड्या ने उलटते-पलटते लपका असंभव कैच

टीम इंडिया के लिए पारी का 14वां ओवर करने आए वरुण चक्रवर्ती ने अपनी तीसरी गेंद पर रिशाद हुसैन को ऐसा ललचाया कि वह बड़ा शॉट लगाने से खुद को नहीं रोक पाए। रिशाद लगभग अपनी इस कोशिश में सफल भी हो गए थे, लेकिन हार्दिक पंड्या ने मिड विकेट से मिड ऑफ की तरफ 27 मीटर की स्प्रिंट लगाकर एक अद्भुत कैच लपक लिया। इस दौरान हार्दिक बाउंड्री के पास गिर भी गए, लेकिन गेंद उनके हाथ से नहीं छूटी।

हार्दिक के इस कैच को देखकर पूरा स्टेडियम सन्न रह गया। सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या के इस दमदार कैच की खूब तारीफ हो रही है और उसे इस दशक का सबसे शानदार कैच भी बताया जा रहा है। खुद हार्दिक पंड्या को भी अपने इस कैच पर यकीन नहीं हुआ था।

बल्लेबाजी में भी हार्दिक ने छुड़ाए छक्के

सिर्फ फील्डिंग में ही नहीं, हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखाया। हार्दिक ने बैटिंग ने 19 गेंद में 32 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने दो छक्के और दो चौके भी लगाए। हार्दिक ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए एक अहम साझेदारी भी की।

Read Also:

Exit mobile version