Home News IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस को लग...

IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस को लग सकता है बड़ा झटका! शुभमन गिल नहीं रहेंगे टीम का हिस्सा

0
IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को लग सकता है बड़ा झटका! शुभमन गिल नहीं रहेंगे टीम का हिस्सा

IPL 2024, GT: गुजरात टाइटंस एक ऐसी टीम बनकर सामने आई है जो अपनी पहले ही सीजन में विजेता बन गई और दूसरे सीजन में भी फाइनल तक गई. इस टीम ने सभी फैंस को दिखा दिया कि अगर मेहनत की जाए, एक अच्छा प्लान बनाया जाए तो फिर रिजल्ट टीम के अनुसार हो सकता है.

हालांकि इस सीजन (IPL 2023) गिल ने अपने शानदार पारी की बदौलत टीम को कई मैचों में जीत दिलवाई, लेकिन अब गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अगर ऐसा हो गया तो यकीन मानिए कि टीम के समस्या बड़ी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें – क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी धरती से अंतरिक्ष पहुंची, अहमदाबाद में उतरी, देखें वीडियो

आईपीएल 2024(IPL 2024) के लिए शुभमन गिल ने बनाया अलग प्लान

गिल पहले भी कई मौकों पर बोल चुके हैं कि कप्तानी करना उनका एक सपना है. चाहे वो नेशनल टीम(national team) की हो या फिर आईपीएल(IPL) में किसी भी टीम की, तो ऐसी रिपोर्ट्स को सही माना जा सकता है. लेकिन अगर गिल आईपीएल (IPL 2024) के सीजन में टीम के साथ नहीं रहे तो फिर गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि गिल की भरपाई करना बेहद मुश्किल हो जाएगा और जिस भी टीम के साथ गिल जुड़ेंगे, उस टीम के मजे ही मजे हो जाएंगे.

हार्दिक को उठाना पढ़ सकता है बड़ा कदम

इसलिए कहा जा सकता है कि पांड्या को टीम को लेकर कुछ ना कुछ करना होगा. गिल गुजरात टीम की जान हैं. पांड्या को गिल के साथ टीम में भी बात करनी होगी. आईपीएल 2024 (IPL 2024) को अभी एक साल का समय है. इसलिए हार्दिक को कुछ जल्दबाजी भी दिखाने की जरूरत नहीं है. अपना समय लेकर हार्दिक इस परेशानी से निकल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL के किंग कहे जाने वाले यशस्वी-ऋतुराज हुए टीम से बाहर खतरनाक खिलाड़ी सूर्या-पुजारा को मिली टीम में जगह

Exit mobile version