Saturday, January 18, 2025
HomeSportsChampions Trophy 2025 के लिए हार्दिक-रोहित की ‘स्पेशल’ तैयारी शुरू

Champions Trophy 2025 के लिए हार्दिक-रोहित की ‘स्पेशल’ तैयारी शुरू

चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द ही होने वाला है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर पिछली दो टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार को भुलाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इस मेगा इवेंट में हार्दिक पांड्या का रोल भी काफी अहम माना जा रहा है। टीम की नैया को पार लगाने के लिए हार्दिक और रोहित एक साथ मिलकर खास तैयारी में जुटे हुए हैं। दोनों को प्रैक्टिस के दौरान काफी मेहनत करते हुए देखा गया। दोनों प्लेयर मैदान पर शानदार प्रैक्टिस करते हुए पसीना बहाते नजर आये। जानिए कैसे कर रहे हैं रोहित-हार्दिक खास तैयारी।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या एक ही मैदान पर साथ में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहित बैटिंग में हाथ आजमा रहे हैं, तो हार्दिक के हाथों में गेंद नजर आ रही है। प्रैक्टिस के दौरान रोहित एक लंबा सिक्स जमाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। रोहित की हालिया फॉर्म बेहद खराब चल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हिटमैन के पास इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खुद की खोई हुई फॉर्म को हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। वहीं, टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2024 में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देने वाले हार्दिक से टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। घरेलू क्रिकेट में हार्दिक काफी अच्छी लय में दिखाई दिए थे।

और पढ़ें –  Jasprit Bumrah Injury Updates : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को बड़ा झटका, स्टार पेसर को आराम की सलाह

रोहित-विराट के फ्लॉप शो की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी

रोहित का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी। क्योकिं रोहित-विराट के फ्लॉप शो की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी थी टीम इंडिया। भारतीय टीम के लिहाज से रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है। हिटमैन वनडे क्रिकेट में अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। लगातार फ्लॉप शो के चलते रोहित का कॉन्फिडेंस बुरी तरह से हिला हुआ है। भले ही रोहित का बल्ला टेस्ट में ना चल रहा हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में पिछले साल हिटमैन के बल्ले से रन निकले थे।

और पढ़ें –  नीतीश कुमार रेड्डी को चंद्रबाबू नायडू ने दिया 2500000 लाख का गिफ्ट

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित का प्रदर्शन कैसा रहता है।

रोहित ने 2024 में खेले 3 मैचों में 52 प्वाइंट 3,3 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 157 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने दो फिफ्टी जमाई थी। अगर वहीं बात करें, 2023 में रोहित द्वारा खेली गयी 26 पारियों में 1255 रन ठोके थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित का प्रदर्शन कैसा रहता है। क्योंकि इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज भी होना है।

रोहित-विराट का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी

ऐसे में रोहित-विराट का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी हो जाता है। कई दिनों से रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि अभी तक पाकिस्तान में स्टेडियम पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुए हैं। इसके बाद बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीडिया में जमकर आलोचना हुई। वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2 स्टेडियम में मीडिया के जाने पर बैन लगा दिया है।

जानिए क्यों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगाना पड़ा मीडिया की एंट्री पर बैन?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में सिर्फ एक महीना बचा है ऐसे में पीसीबी निर्माण कार्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं कर रहा है। इस बार पीसीबी की तरफ से एक नया आदेश लागू किया गया है। जिसमें मीडिया को सिर्फ बताई गई तारीखों पर ही स्टेडियम का दौरा करने की अनुमति होगी।

पीसीबी को ये कदम उठाना पड़ा

उन्हें वीडियो बनाने की अनुमति सिर्फ पीसीबी अधिकारियों की मौजूदगी में ही होगी। दरअसल, स्टेडियम निर्माण में देरी की खबरें सार्वजनिक हो रही थी, जिसको लेकर पीसीबी को ये कदम उठाना पड़ा है। लाहौर और कराची स्टेडियम में अब बिना पीसीबी की इजाजत के मीडिया नहीं जा पाएगी।

और पढ़ें – IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, खूंखार गेंदबाज टीम से बाहर!

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments