Home News Harmanpreet Kaur Ban: स्टम्प पे मारा बल्ला, अंपायर से झड़प करना भारतीय...

Harmanpreet Kaur Ban: स्टम्प पे मारा बल्ला, अंपायर से झड़प करना भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को पड़ा महंगा .. ICC ने लगाया बैन

0
Harmanpreet Kaur Ban: Bat hit the stump, Indian captain Harmanpreet Kaur got into a fight with the umpire. ICC banned

Harmanpreet Kaur: आईसीसी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बैन लगा दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ हाल में ही समाप्त हुई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में हरमनप्रीत कौर ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने गुस्से में विकेट पर बल्ला मार दिया था।

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को आईसीसी (ICC) आचार संहिता के दो अलग-अलग उल्लंघनों के बाद अगले दो इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन कर दिया गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल में ही बांग्लादेश के दौरे पर थी। वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान हुई घटनों के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बैन लगाया गया है। यह मुकाबला पिछले हफ्ते शनिवार को खेला गया था।

हरमनप्रीत कौर मैदान पर अंपायर से भिड़ी

पहली घटना तब हुई जब हरमनप्रीत कौर भारत की पारी के 34वें ओवर में स्पिनर नाहिदा अख्तर की गेंद पर आउट हुईं। वह अंपायर के फैसले से खुश नहीं थी और गुस्से में बल्ला विकेट पर मार दिया। इसके बाद पवेलियन लौटते समय अंपायर से लगातार बहस कर रही थीं। लेवल 2 के अपराध के लिए उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया गया है। इसके साथ ही रिकॉर्ड में उनके नाम तीन डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिए गए हैं।

मैच के बाद अंपायर की आलोचना भी की

उन्हें अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। हरमनप्रीत कौर पर ‘अंतर्राष्ट्रीय मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना’ से संबंधित लेवल 1 के अपराध के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था, उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान मैच में अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना की थी। इस तरह हरमन का कुल मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लग गया है।

हरमनप्रीत कौर ने मानी गलती

भारतीय कप्तान ने अपनी गलती मान ली और आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के अख्तर अहमद द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों पर सहमति व्यक्त की। इसकी वजह से इस मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। अब हरमनप्रीत कौर भारत के अगले दो इंटरनेशनल मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

Read Also: सफेद बाल भी हो जांयेंगे पूरी तरह काले, इस तरीके से मिनटों में बनाएं शिकाकाई का पाउडर शैंपू , यहाँ जानिए बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

Exit mobile version