Harmanpreet Kaur got a big blow : हरमनप्रीत कौर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद विवादों में फंसी हुई हैं और उन पर बैन लगने जैसी कई अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इसी बीच मंगलवार को भारतीय कप्तान को ICC की तरफ से बड़ा झटका लगा है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इन दिनों बांग्लादेश में वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अपने बुरे बर्ताव के लिए चर्चा में हैं। हरमनप्रीत ने बांग्लादेश में सीरीज खत्म होने के बाद खराब अंपायरिंग पर तो बयान दिया था। साथ ही आउट होने के बाद उन्होंने स्टंप पर बैट भी मारा था। इसके अलावा ट्रॉफी मिलने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी उन्होंने बांग्लादेशी टीम के साथ बुरा बर्ताव किया था।
इन सभी कारणों से अब उनके ऊपर बैन लगने तक की खबरें आने लगी हैं। हालांकि, आईसीसी की तरफ से इस पर कोई ऐलान नहीं हुआ था। अब मंगलवार को आईसीसी द्वारा भारतीय कप्तान को बड़ा झटका लग गया है।
आपको बदा कें कि भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश में वनडे सीरीज के बाद अंपायरिंग पर सवाल उठाए थे। उन्होंने साफतौर पर कहा था कि, अगली बार बांग्लादेश दौरे पर जब वह टीम के साथ आएंगी तो इसके लिए तैयार रहेंगी। इतना ही नहीं अंपायर के फैसले से गुस्सा होकर उन्होंने स्टंप पर भी बैट मारा था।
I think she should be suspended from playing all kinds of Cricket for at least 6 months, before some sense dawns on her. Absolutely disgraceful. pic.twitter.com/fAp417FHOs
— Gabbar (@GabbbarSingh) July 23, 2023
इन दो वाकियों के बाद जब ट्रॉफी दोनों टीमें शेयर कर रही थीं उस दौरान भी हरमनप्रीत का बर्ताव बांग्लादेशी टीम के साथ सही नहीं था। इसको देखते हुए मेजबान टीम नाराज होकर वहां से चली भी गई थी। अभी तक फिलहाल इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है लेकिन हरमनप्रीत कौर को बैन की खबरों के बीच बड़ा नुकसान जरूर उठाना पड़ा है।
IND-W captain Harmanpreet hit the stumps, shouts at the umpire then showed middle finger & thumb to the fans after given LBW by the umpire, claiming it was bat.
She Also Complaint about Umpiring In Press Conference #HarmanpreetKaur #INDWvsBANW pic.twitter.com/4HY8nWff8x— Saqlain (@SaqlainHameeed) July 22, 2023