Harshal Patel Catch Mistake Video : हर्षल पटेल की इस गलती की वजह से जीत की द्वार तक पहुंच गयी थी पंजाब किंग्स जी हाँ बिल्कुल ऐसा ही हुआ था कल शाम को बता दें, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 9 अप्रैल का मैच अगर क्रिकेट फैन्स ने देखा हो तो उनको अच्छी तरह से मालूम होगा कि आखिरी ओवर में क्या खेला हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जयदेव उनादकट का कैच छोड़ा था। कैच छूटने के साथ उनादकट को छक्का भी मिला था। यह मैच का टर्निंग पॉइंट भी था।
आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने कैच छोड़ा
पंजाब किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला रोमांच से भरा था। पारी की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड के विकेट को लेकर कप्तान शिखर धवन ने बड़ी गलती कर दी थी, वहीं आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने कैच छोड़ा था। मिडिल ओवर्स में एसआरएच के बल्लेबाज नीतिश रेड्डी ने बल्ले से धूम मचाई थी तो वहीं पंजाब की पारी में टॉप ऑर्डर के निराश करने के बाद एक बार फिर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने महफिल लूटी थी। इस मैच में कई आकर्षण के केंद्र रहे, मगर हर्षल पटेल का वो कैच छोड़ना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
हर्षल वह कैच पकड़ लेते तो पंजाब किंग्स इस मैच को अपने नाम कर सकता था
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट ने सैम कुर्रन को सामने की ओर बड़ा शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर तैनात हर्षल पटेल दौड़कर गेंद तक तो पहुंचे, मगर वह कैच नहीं लपक पाए। कैच छोड़ने के साथ हर्षल ने गेंद को सीमा रेखा के पार भी पहुंचाने में मदद की। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 176 से 182 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। अगर हर्षल वह कैच पकड़ लेते तो पंजाब किंग्स इस मैच को अपने नाम कर सकता था। बता दें, पंजाब को इस मैच में 2 रन से ही हार का सामना करना पड़ा है। अगर आखिरी गेंद पर चौका भी जाता तो मैच पंजाब जीत सकता था।
हर्षल पटेल के इस कैच को छोड़ने के बाद सैम कुर्रन का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। देखें वीडियो-
Lord Harshal Patel always finds a reason to get trolled 😭😭😭
Aaj bowling achha kia toh catch blunder Krdia #PBKSvSRH pic.twitter.com/P9hZaoan3T
— Riseup Pant (@riseup_pant17) April 9, 2024
कैसा रहा पंजाब वर्सेस हैदराबाद मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने नीतिश रेड्डी (64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए। नीतिश के अलावा एसआरएच का कोई बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। पंजाब के लिए गेंदबाजी में अर्धशदीप चमके जिन्होंने चार विकेट चटकाए। उनके अलावा सैम कुर्रन और हर्षल पटेल को 2-2 सफलताएं मिली।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में टीम ने महज 27 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद सैम कुर्रन और सिकंदर रजा ने टीम को संभालना चाहा, मगर वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। ऐसे में एक बार फिर टीम को जीत की दहलीज पार कराने का दारोमदार शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा पर आ गया था। शशांक ने 25 गेंदों पर 46 और आशुतोष ने 15 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेल टीम को टारगेट के नजदीक तो पहुंचा दिया था, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। पंजाब को इस मैच में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें –
- IMD New Alert: बड़ी खबर! इन 20 राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
- PBKS vs SRH, IPL 2024 : आखिरी ओवर में बनाने थे 29 रन, बने 27… हारकर भी शशांक सिंह-आशुतोष शर्मा ने जीता फैंस दिल, देखें वीडियो
- IPL 2024: मुंबई इंडियंस को लगेगा तगड़ा झटका लखनऊ में जाएंगे रोहित शर्मा! LSG के कोच ने किया बड़ा खुलासा