cooler ki hawa thandi kerne ka naya trika : ठंड के जाने के साथ ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. एसी चलाना सभी के बस की बात नहीं होती- चाहे वो बजट हो या बिजली का खर्च. लेकिन अगर आपके पास कूलर है तो चिंता की बात नहीं, बस कुछ आसान उपाय अपनाकर आप भी एसी जैसी ठंडक पा सकते हैं.
लोग अक्सर सोचते हैं कि सिर्फ एसी ही उमस को हटा सकता है, लेकिन हकीकत ये है कि कूलर भी उतना ही असरदार हो सकता है, अगर आप उसे सही जगह रखें. हमेशा कोशिश करें कि कूलर ऐसी जगह रखा जाए जहां हवा बाहर निकल सके और ठंडक कमरे में अच्छे से फैल सके.
महंगे उपाय की जरूरत नहीं है
आपको किसी महंगे उपाय की जरूरत नहीं है. बस किचन में मौजूद दो चीजें- बर्फ और नमक. आपके कूलर को सुपर कूल बना सकती हैं. ये दोनों चीजें मिलकर कूलर की ठंडक को न केवल बढ़ाती हैं बल्कि लंबे समय तक टिकाए रखती हैं.
जब तापमान 40 डिग्री के पार चला जाता है, तो कूलर की सामान्य हवा काफी नहीं लगती. ऐसे में फ्रिज से कुछ आइस क्यूब्स निकालें और उन्हें कूलर के पानी में डालें. इससे हवा तुरंत ठंडी हो जाएगी और कमरे में जल्दी राहत मिलेगी.
सिर्फ बर्फ डालना ही काफी नहीं
सिर्फ बर्फ डालना ही काफी नहीं, उसमें थोड़ा सा नमक मिलाने से कमाल हो सकता है. नमक बर्फ को जल्दी पिघलने से रोकता है, जिससे ज्यादा देर तक ठंडक बनी रहती है. ये ट्रिक कम खर्चे में बड़ा फायदा देने वाली है.
अगर कमरे में गर्म हवा फंसी रहेगी, तो कूलर की ठंडी हवा बेअसर लग सकती है. इसलिए ध्यान दें कि कमरे में अच्छा वेंटिलेशन हो- जैसे हल्की खुली खिड़कियां या एग्जॉस्ट फैन. इससे कूलर की हवा बेहतर तरीके से सर्कुलेट होगी और आपको सच्ची राहत मिलेगी.
Read Also:
- क्या आपको भी इस विटामिन की हो गयी है कमी, दिखते हैं ये लक्षण
- जानिए, Apple ने 3 महीने में दनादन कितने बेचे स्मार्टफोन्स
- UPI पेमेंट Fail होने पर तुरंत करें ये काम, हो जायेगा Successful! , झंझट खत्म