Home Health क्या आप भी चाऊमीन खाने के हो गयें है आदी आज से...

क्या आप भी चाऊमीन खाने के हो गयें है आदी आज से बना लें दूरी, वरना बैड कोलेस्ट्रॉल सहित इन समस्यों से करना पड़ेगा सामना, जिंदगी हो जाएगी तहस नहस

0
क्या आप भी चाऊमीन खाने के हो गयें है आदी आज से बना लें दूरी, वरना बैड कोलेस्ट्रॉल सहित इन समस्यों से करना पड़ेगा सामना, जिंदगी हो जाएगी तहस नहस

Are you also addicted to chow mein?: अगर आप भी चाऊमीन खाने के हो गयें है आदी आज से बना लें दूरी, वरना बैड कोलेस्ट्रॉल सहित इन समस्यों से करना पड़ेगा सामना आपको बता दें कि, इन दिनों देश मे फास्ट फूड खाने का क्रेज़ बढ़ है और उसमें सबसे ज्यादा लोग चाऊमीन खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस चाउमीन को आप बड़े चाव से खाते हैं वो आपके लिए किसी जहर से कम नहीं है।

हमारे देश में चाउमीन को लोग बेहद चाव से खाते हैं। यह व्यंजन बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर कोई पसंद करता है। इन दिनों देश मे फास्ट फूड खाने का क्रेज़ बढ़ है और उसमें सबसे ज्यादा लोग चाऊमीन खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस चाउमीन को आप बड़े चाव से खाते हैं वो आपके लिए किसी जहर से कम नहीं है। चलिए हम आपको बताते हैं कि चाऊमीन खाने से आपकी सेहत पर कैसा असर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें – RCB ने चली तगड़ी चाल खूंखार गेंदबाज को टीम में किया शामिल, विराट का है सबसे जिगरी दोस्त

पेट दर्द की समस्या

मैदा कभी भी सेहत के लिए लाभदायक नहीं हो सकता। चाऊमीन मैदे की बनी होती है और इसलिए इसे खाने से पेट से जुड़ी कई समस्या हो सकती है। मैदा पेट में चिपक जाती है जिससे पेट दर्द जैसी समस्या हो सकती हैं।

पाचन तंत्र को बनाए कमजोर:

चाइनीज पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे आपको गैस, अपच, त्वचा विकार और अन्य पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। चाउमीन में इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों की मात्रा के कारण आपको अतिसार, पेट में दर्द या अन्य संबंधित समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

हड्डियों को बनाए कमजोर:

चाउमीन हड्डियों के लिए काफी नुकानदायक होता है। इससे बनाने में जो अजीनोमोटो इस्तेमाल होता है वह आपकी हड्डियों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
ब्लड प्रेशर बढ़ाए: चाउमीन में उच्च मात्रा में सोडियम होता है जो ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है और लंबे समय तक सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी समस्याएं और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने के लिए इसका इस्तेमाल कम से कम करें।

अपच:

चाउमीन में तेल बहुत ज़्यादा इस्तेमाल होता है जो अपच का कारण बन सकता है। अपच में भूख न लगना, बदहजमी, पेट में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

वजन बढ़ता है: चाउमीन में उच्च मात्रा में कैलोरी होती है जो वजन बढ़ने का कारण बन सकती है। साथ ही ज़्यादा चाउमीन खाने से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ने लगता है। अधिक कैलोरी का सेवन करने से लोगों में ओबेसिटी, डायबिटीज, हृदय रोग और अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: Big News! सूर्यकुमार की फॉर्म को लेकर इस दिग्गज ने किया चौकाने वाला खुलासा, जानकर फैंस खुशी से झूमें फैंस

स्किन से जुड़ी बीमारी

चाउमीन में अधिक मात्रा में सोडियम और तेल होते हैं, जो त्वचा को सूखा बना सकते हैं।
बढ़ जाती है कैंसर की संभावना: चाउमीन में उपयोग किए जाने वाले तेल में अधिक मात्रा में ट्रांस फैट हो सकता है, जो आपको अल्सर, कैंसर और अन्य अनुभव संबंधी समस्याओं के लिए विषाक्त कर सकता है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप चाउमीन को नियमित रूप से न खाएं और अधिक से अधिक स्वस्थ भोजन का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें – Big News! BCCI ने दिया जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट, जानकर चौंके फैंस

 

पीरियड्स के दौरान क्यों होता है चिड़चिड़ापन

Exit mobile version