Thursday, September 19, 2024
HomeFinanceHDFC Bank New Rules: बदल गया HDFC बैंक का ये नियम, आज...

HDFC Bank New Rules: बदल गया HDFC बैंक का ये नियम, आज से लागू हुआ नया नियम, फटाफट करलें चेक

HDFC Bank Credit Card Rules: हर महीने की पहली तारीख में तमाम सेक्‍टर्स में कुछ बदलाव होते हैं. आज से अगस्‍त का महीना शुरू हो गया है, ऐसे में HDFC Bank के ग्राहकों के लिए भी बड़ा अपडेट है. अगर आप एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड इस्‍तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की है. एचडीएफसी बैंक ने अपना क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Card) यूज करने वालों के लिए नियमों और फीस में बदलाव किया है. आज 1 अगस्‍त से नए नियम लागू हो गए हैं. यहां जानिए-

ट्रांजैक्‍शन पर 1% चार्ज

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए के भुगतान (Rent Payment) थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य से करने पर, ट्रांजैक्‍शन पर 1% चार्ज लगाया जाएगा. ये चार्ज अधिकतम 3,000 रुपए तक होगा.

फ्यूल पेमेंट के नियम

अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए 15,000 रुपए से कम का पेमेंट करते हैं तो आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन इससे ज्‍यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1% चार्ज वसूला जाएगा. इसकी मैक्सिमम लिमिट 3 हजार रुपए तक है.

बिजनेस कार्ड वालों के लिए नियम

अगर आप बिजनेस कार्ड यूज करते हैं तो एक बार में पेट्रोल भरवाने पर 30,000 रुपए से कम के खर्च पर कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लिया जाएगा. लेकिन अगर एक बार में 30,000 रुपए से ज्यादा का पेट्रोल भरवाया तो कुल राशि पर 1% चार्ज लगेगा.

यूटिलिटी पेमेंट भी होगा महंगा

अगर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल भरते हैं तो इसको लेकर भी आज से नए नियम लागू हो गए हैं. एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल भरते समय 50 हजार रुपए से कम के ट्रांजैक्शन पर कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लगेगा, लेकिन इससे ज्‍यादा के पेमेंट पर आपको 1% प्रति पेमेंट चार्ज चुकाना पड़ेगा.

लेट पेमेंट फी स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव

बैंक की तरफ से लेट पेमेंट फी स्‍ट्रक्‍चर में भी बदलाव क‍िया गया है. आज से ग्राहकों को 100 रुपए से कम पर क‍िसी प्रकार की लेट फीस नहीं देनी होगी. 101 से 500 रुपए तक के पेमेंट पर 100 रुपए, 501 से 1000 रुपए पर 500 रुपए, 1001 से 5000 रुपए पर 600 रुपए, 5001 से 10000 रुपए पर 750 रुपए तक, 10001 से 25000 रुपए पर 900 रुपए, 25001 से 50000 रुपए पर 1100 रुपए और 50000 से ज्‍यादा के पेमेंट पर 1,300 रुपए की लेट फी देनी होगी.

एजुकेशनल ट्रांजैक्‍शन पर चार्ज

एजुकेशनल ट्रांजैक्शन को लेकर भी नियमों में बदलाव हुआ है. Cred Paytm जैसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए भुगतान पर भी चार्ज को बढ़ाकर 1% कर दिया गया है. हालांकि, कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या उनकी पीओएस मशीनों के जरिए से ट्रांजैक्शन और इंटरनेशनल एजुकेशनल पेमेंट पर किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा.

50 रुपए की रिडेम्पशन फी

अगर आप रिवॉर्ड्स को स्‍टेटमेंट क्रेडिट या कैशबैक के तौर पर इस्‍तेमाल करते हैं तो आपसे 50 रुपए की रिडेम्पशन फी ली जाएगी. हालांकि इन्फिनिया, डायनर्स ब्लैक, डायनर्स ब्लैक, बिजब्लैक मेटल, स्विगी एचडीएफसी बैंक, फ्लिपकार्ट होलसेल कार्ड पर रिवॉर्ड रिडेम्पशन पर क‍िसी तरह का फीस लागू नहीं होगी.

EMI प्रोसेसिंग फीस

अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दुकान से ईजी-ईएमआई का ऑप्‍शन चुनते हैं तो आपको 299 रुपए तक ईएमआई प्रोसेसिंग फी देनी होगी. पहले ये सिर्फ 199 रुपए थी. सभी प्रकार की फीस पर सरकार की तरफ से तय जीएसटी अलग से देय होगी.

इसे भी पढ़े-
Sunil kumar
Sunil kumar
Sunil Sharma has 3 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments