Home Health Health Best Tips: रात में भूलकर भी न करें इन फलों का...

Health Best Tips: रात में भूलकर भी न करें इन फलों का सेवन, बिगड़ सकती है सेहत, check here

0
Health Best Tips: रात में भूलकर भी न करें इन फलों का सेवन, बिगड़ सकती है सेहत, check here

Disadvantages of eating fruits at night: फल सभी की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. लेकिन रात में फलों का सेवन करने से बचना चाहिए रात में भूलकर भी न करें इन फलों का सेवन, बिगड़ सकती है सेहत आइये जानते डिटेल्स में

Read Also: latest Update! T20 World Cup: 5 पॉइंट में जानिए, कैसे पाकिस्तान को हरा सकती है टीम इंडिया

Do Not Eat This Fruit at Night: फल सभी की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि फल का सेवन समय के हिसाब से किया जाना चाहिए वरना यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. खासतौर पर रात में फलों का सेवन आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि रात में आपको किन फलों का सेवन नहीं करना चाहिए.

रात में इन फलों का सेवन करने से बचें

सेब (Apple)

सेब खाने की सलाह हर डॉक्टर ही देता है. रोजाना सेब का सेवन कई बीमारियों से हमारे शरीर को बचाता है लेकिन रात के समय सेब का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आप रात में सेब खाते हैं तो इससे आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. रात में सेब का सेवन, खाना पाचन प्रणाली के लिए अच्छा नहीं होता. इसलिए आपको एसिडिटी (Acidity) जैसी परेशानी होने लगती है.

Read Also: Latest Update! रोहित की टेंशन खत्म! पंत-कार्तिक खेलेंगे एक-साथ, सुनील गावस्कर ने बताया ये तगड़ा रास्ता, जानिए क्या है रास्ता

केला (Banana)

रात के समय केले का सेवन फायदेमंद नहीं होता है. हालांकि कई लोग वर्कआउट (workout) के बाद शाम को केले का सेवन करते हैं. चाहे जूस के रूप में या फिर फ्रूट सलाद के रूप में लेकिन रात के समय इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

Read Also: Latest News! Diwali Bumper Offer! सिर्फ 99 रुपये में मिल रहा 32-इंच का Smart TV, Check here full Details

चीकू (Sapodilla)

रात के समय चीकू (Sapodilla) का सेवन भी ना करें. चीकू में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आप चीकू खाएंगे तो यह आपके शरीर का शुगर और एनर्जी लेवल (energy level) को बढ़ा देता है. इसकी वजह से आपको नींद में बाधा हो सकती है. इसलिए रात में चीकू का सेवन ना करें.

Read Also: Big Latest news! IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ‘महामुकाबले’ में रोहित शर्मा देंगे इस विकेटकीपर को देंगे मौका!

Exit mobile version