Home Remedy : चेहरे पर लगाएं आलू का छिलका, कुछ ही दिनों में झुर्रियां हो जाएंगी छूमंतर, आलू को छीलने के बाद उसके छिलकों को अक्सर हम फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही बेकार छिलके आपकी स्किन के लिए काफी असरदार हो सकते हैं. जी हां, आलू के छिलकों का इस्तेमाल आप अपनी स्किन की चमक बढ़ाने के लिए कर सकते हैं. वहीं, यह आपकी स्किन से झुर्रियों और झाइयों को भी कम कर सकती है.
तुरंत जान लीजिये कैसे करना है इस्तेमाल
पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा (Get rid of pimples and acne )- आलू के छिलकों में मौजूद गुण पिंपल्स और एक्ने की परेशानी को कम करके आपकी स्किन पर गहराई से चमक लाता है.
झाइयों से छुटकारा (Get rid of freckles) – चेहरे पर होने वाली जिद्दी झाइयों को हटाने के लिए आप आलू के छिलकों का प्रयोग कर सकते हैं. इसमें पिग्मेंटेशन को हटाने का गुण छिपा होता है.
झुर्रियां होंगी कम (Wrinkles will be reduced) – आलू के छिलकों को नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से झुर्रियां और फाइन-लाइंस कम हो सकती हैं. यह स्किन को फ्रेश रखने में भी असरदार है.
दाग-धब्बों को हटाए (Removes blemishes) – आलू का छिलका लगाने से त्वचा की मृत कोशिकाएं धीरे-धीरे हट सकती हैं. नियमित प्रयोग से त्वचा की बनावट में सुधार दिखाई दे सकता है और यह कुछ मामलों में हल्की दाग-धब्बों को भी कम कर सकता है.
चेहरे की सूजन होगी कम (Reduces facial swelling) – आलू में प्राकृतिक शीतलक गुण होते हैं, जो चेहरे की सूजन, जलन या रेडनेस को कम करने में सहायक हो सकते हैं. खासकर अगर त्वचा पर किसी हल्की जलन या सनबर्न की समस्या हो, तो यह उपाय थोड़ी राहत प्रदान कर सकता है.
ब्राइट करे स्किन (Brightens the skin) – अगर आप नियमित रूप से आलू के छिलकों को अपनी स्किन पर रगड़ते हैं, तो इससे स्किन की रंगत में सुधार होता है और चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार आता है.
Read Also:
- GT vs RR Highlights : गुजरात टाइटंस के खौफ के आगे राजस्थान रॉयल्स तबाह, इन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा
- Jio का नया प्लान! 98 दिन तक रोजाना 2GB डेटा के सब कुछ, चेक प्लान डिटेल्स
- घर में AC लगवाने से पहले ये जान लो? नहीं तो आपके साथ भी हो सकती है दिल दहला देने वाली घटना