Homemade Hair Dye: इन दिनों ज्यादातर लोग असमय सफेद(most people prematurely white) होते बालों की वजह से परेशान हैं। सफेद बालों(white hair) से निजात पाने के लिए लोग हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार बालों के लिए हानिकारक होते हैं। ऐसे में आप इस होममेड हाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Homemade Hair Dye: इन दिनों गलत खानपान और तनाव आदि की वजह से लोग कई तरह की समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। सेहत के साथ ही हमारी खराब लाइफस्टाइल(bad lifestyle) का असर हमारी त्वचा और बालों पर भी पड़ने लगा है। यही वजह है कि इन दिनों लोग कई सारी बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं। लड़का हो या लड़की आजकल ज्यादातर लोग असमय सफेद होते बालों की वजह से परेशान हैं(Nowadays most of the people are troubled due to premature graying of hair.)।
इसे भी पढ़ें – डिस्काउंट का बाप है ये ऑफर! 20 हजार से भी कम में खरीदें iPhone 12, ग्राहक खरीदने के लिए मार्केट में कूदे
समय से पहले सफेद होते बालों की वजह से अक्सर लोगों की खूबसूरती कम होने लगती है। ऐसे में बालों की सफेदी को छिपाने लोग अक्सर हेयर हाई आदि का इस्तेमाल करते हैं(In such a situation, people often use hair high etc. to hide the whiteness of the hair.)। लेकिन बाजार में मिलने वाली केमिकल वाली हेयर डाई की वजह से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है।
“अगर आप भी असमय सफेद होते बालों की समस्या से परेशान हैं और इससे निजात पाने के लिए केमिकल वाले हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपको बताएंगे घर पर ही नेचुरल हेयर डाई बनाने का आसान तरीका”
सामग्री
- 5 से 6 अनार के छिलके
- एक छोटा पाउच ब्रू कॉफी
- एक चम्मच कत्था पाउडर
- एक चम्मच आंवला पाउडर
- मेहंदी पाउडर 5 बड़े चम्मच
- एक गिलास पानी
इसे भी पढ़ें – World Cup 2023: आईपीएल फाइनल के बाद हुआ वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, इन खूंखार खिलाड़ियों को मिला मौका
कैसे बनाएं होममेड हेयर डाई
- घर पर ही नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए सबसे पहले एक लोह की कड़ाही लें।
- अब इसमें एक ग्लास पानी डालकर गर्म करें।
- इसके बाद इसमें अनार के छिलके, कत्था पाउडर, आंवला पाउडर, ब्रू कॉफी डालें।
- इन सभी सामग्रियों को 15 मिनट तक अच्छे से पकाएं।
- 15 मिनट बाद गैस बंद कर दें और फिर पूरी रात इसे ढंककर रख दें।
- अगले दिन सुबह इस मिश्रण को छन्नी की मदद से छान लें।
- अब लोह की कड़ाही में हीना पाउडर डालकर इसमें ऊपर से मिश्रण डालें और अच्छे से मिक्स करें।
- इसके बाद इस मिश्रण को 6 घंटे तक कड़ाही में भी रहने दें।
- तय समय बाद इसे बालों पर लगाकर 2 घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें।
बाद में हेयर वॉश कर लें।
[Disclaimer: आपको बता दें, ये लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।]