Home News Honor X9b की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, 15 फरवरी को होगा लॉन्च,...

Honor X9b की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, 15 फरवरी को होगा लॉन्च, देखें सभी डिटेल्स

0
Honor X9b की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, 15 फरवरी को होगा लॉन्च, देखें सभी डिटेल्स

Honor X9b की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, 15 फरवरी को होगा लॉन्च आपको बता दें, भारत में ऑनर 90 स्मार्टफोन आने के बाद कंपनी एक और डिवाइस Honor X9b लॉन्च करने वाली है। इसकी लॉन्च डेट 15 फरवरी तय कर दी गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिपस्टर पारस द्वारा मोबाइल की अमेजन लिस्टिंग का खुलासा हुआ है। आइए, आगे लॉन्च डेट, फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन और ई-कॉमर्स डिटेल्स को विस्तार से जानते हैं। जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Honor X9b इंडिया लॉन्च डेट

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म प्लेटफॉर्म एक्स पर कंपनी के एक्सप्लोर ऑनर हैंडल से Honor X9b फोन के लॉन्च की खबर सामने आई है।
  • आप नीचे दी गई पोस्ट में देख सकते हैं कि यह डिवाइस 15 फरवरी को भारतीय टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा।
  • पोस्ट में यह भी बताया गया है कि डिवाइस में कर्व डिस्प्ले होगा। यही नहीं भारत में पहली बार ब्रांड द्वारा निर्मित बाउंस डिस्प्ले फीचर एयरबैग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा।
  • आपको बता दें कि इस तकनीक की मदद से मोबाइल गिरने पर भी सेफ रहता है।

Honor X9b अमेजन लिस्टिंग (लीक)

  • Honor X9b स्मार्टफोन को टिपस्टर पारस गुगलानी द्वारा अमेजन पर देखा गया है। जिसका स्क्रीनशॉट आप पोस्ट में देख सकते हैं।
  • लिस्टिंग में Honor X9b का डिजाइन, कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।
  • मोबाइल 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज और एंड्रॉइड 13 के साथ दर्शाया गया है।
  • लिस्टिंग से Honor X9b के ‘सनराइज ऑरेंज’ कलर की भी पुष्टि होती है। इसके अलावा स्मार्टफोन दो और कलर ब्लैक और ग्रीन में आ सकता है।
  • फोन कर्व्ड डिस्प्ले और पंच-होल कैमरा के साथ देखा गया है। पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ एक गोलाकार रियर कैमरा है और बीच में मेटल केसिंग देखी जा सकती है।
  • बता दें कि यह मॉडल पहले होम मार्केट चीन पेश हो चुका है और लग रहा है कि भारत में भी समान स्पेसिफिकेशंस के साथ आ सकता है।

HONOR X9b के स्पेसिफिकेशंस (चीन)

डिस्प्ले: HONOR X9b फोन में 6.78 इंच का कर्व OLED डिस्प्ले है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5 के रिजॉल्यूशन मिल जाता है।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट लगा हुआ है। इसके साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 710 जीपीयू मौजूद है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज की पेशकश है।

कैमरा: HONOR X9b ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का

अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी: बैटरी के मामले में HONOR X9b 5,800एमएएच बैटरी और 35वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है।

अन्य: HONOR X9b स्मार्टफोन में डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 जीपीएस, सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल एंड्राइड 13 आधारित मैजिक यूआई 7.2 पर बेस्ड रखा गया है।

Read Also: Samsung के धाँसू स्मार्टफोन पर पाइये ₹25000 का तगड़ा डिस्काउंट, सीमित समय के लिए ऑफर, तुरंत चेक करें

Exit mobile version