IPL 2024, MI vs RCB, virat gesture viral video : मुंबई इंडियंस की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक इशारे ने हर किसी का दिल जीत लिया. विराट ने किया इशारा फैंस हुए खामोश इस पल ने सभी फैंस और सभी दिग्गज क्रिकेटरों का दिल जीत लिया।
IPL 2024, MI vs RCB: मुंबई इंडियंस की टीम ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक जेस्चर ने हर किसी का दिल जीत लिया. लाइव मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की एक बार फिर वानखेड़े स्टेडियम में हूटिंग हो रही थी, लेकिन विराट कोहली ने दर्शकों को खामोश कर दिया.
विराट कोहली का ये वीडियो दिल जीत लेगा
MI DEFEATED RCB IN MUMBAI. 💥 #MIvsRCB
— Bonjour (@imromec) April 11, 2024
दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे तो वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद दर्शक उनकी हूटिंग करने लगे. मैदान पर फील्डिंग कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इस बात से काफी निराश दिखे. विराट कोहली ने इसके बाद दर्शकों से इशारों-इशारों में हार्दिक पांड्या की हूटिंग नहीं करने की अपील की. विराट कोहली ने दर्शकों से हार्दिक पांड्या का हौसला बढ़ाने के लिए कहा. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Then it was Steve Smith, Naveen Ul Haq and today Virat Kohli asked the crowd not to boo at Hardik Pandya. What a sportsman ❤️#MIvsRCB #RCBvsMI pic.twitter.com/fMbzVvEhAJ
— Akshat (@AkshatOM10) April 11, 2024
Kohli not appreciating the booing of hardik by Wankhede crowd. Telling them to cheer and reminding them he's an India player #MIvsRCB 👌 pic.twitter.com/ok5SYa3AkA
— Vighnesh Rane (@Vighrane01) April 11, 2024
The hug between Virat Kohli and Hardik Pandya. ❤️
– The crowd stopped booing Hardik after Virat requested, Virat is a gem. 💎 pic.twitter.com/wDbvVyJD5g
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 11, 2024
The way Virat Kohli hugged Hardik Pandya was emotional 👌
– Kohli is an example of being humble & down to earth in any situation. pic.twitter.com/4sO6KdoKYp
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2024
हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों में 21 रन बनाए
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 6 गेंदों में 21 रनों की नाबाद पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने इस दौरान अपनी पारी में 3 छक्के लगाए. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को IPL 2024 में लगातार दूसरी जीत मिली है. मुंबई इंडियंस IPL 2024 में शुरुआत के लगातार तीन मैच हार गई थी, लेकिन अब टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की आतिशी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया.
बुमराह के यॉर्कर सटीक थे
मुंबई के लिए बुमराह ने अकेले किला लड़ाते हुए बेहद सटीक गेंदबाजी की और उनके वैरिएशन भी कमाल के थे. उन्होंने सटीक यॉर्कर के साथ बाउंसर के जरिए बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. ईशान किशन ने सिर्फ 34 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल थे. मुंबई इंडियंस ने आरसीबी से मिला 197 रन का लक्ष्य 15.3 ओवर में हासिल कर लिया. ईशान किशन ने मोहम्मद सिराज के दूसरे ही ओवर में तीन छक्कों और एक चौके समेत 23 रन लेकर मैच की दिशा तय कर दी.
इसे भी पढ़ें –
- Nora fatehi viral dance video : नोरा फतेही ने मुंबई की मेट्रो में डांस कर बढ़ायी गर्मी, देखें वायरल वीडियो
- Rajasthan Anganwadi Bharti 2024: राजस्थान में 2000 आंगनवाड़ी भर्ती, जल्दी करें अप्लाई
- 5 वर्किंग डेज नहीं 3 वर्किंग डेज जानिए क्या है Bill Gates का मास्टर प्लान, AI करेगा….