टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने एक हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया का सुपर आठ में पहुंचने का दावा मजबूत हो गया है। वहीं, पाकिस्तानी टीम पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस मुकाबले में कई ऐसे रोमांचक मोड़ आए जब फैंस इस बात का अंदाजा नहीं लगा पा रहे थे कि मैच किस ओर मुड़ेगा। कई भारतीय फैंस ने तो भारत की खराब बल्लेबाजी के बाद टीवी बंद कर दिया होगा, तो कुछ इस मैच को किसी कारणवश नहीं देख सके। अब इस रोमांचक मैच के रोमांचक लम्हों को आईसीसी ने एक वीडियो के जरिये शेयर किया है। आईसीसी ने मैच के हाईलाइट्स को साझा किया है। अगर आप किसी कारण यह मैच नहीं देख पाए तो आप इस खबर में मैच के शानदार पल का मजा ले सकते हैं।
जानिए कैसे टीम इंडिया ने असंभव को किया संभव?
भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। 14वें ओवर में एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। इसके बाद मैच पलटा। रिजवान-शादाब आउट हुए। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। हालांकि, अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया।
इस तरह टीम इंडिया ने असंभव को संभव में बदल दिया। टीम इंडिया की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की तेज गेंदबाजी की चौकड़ी ने भारत को मैच जिता दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 113 रन बना सकी। टी-20 विश्व कप के आठ मुकाबलों में भारत की यह पाकिस्तान पर सातवीं और वनडे-टी-20 विश्व कप को मिलाकर 16 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर यह 15वीं जीत है। पाकिस्तान की यह टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरी हार है।
भारतीय पारी
रोहित शर्मा 13 रन, विराट कोहली चार रन, अक्षर पटेल 20 रन, सूर्यकुमार यादव सात रन, शिवम दुबे तीन रन, हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह खाता नहीं खोल सके। वहीं, अर्शदीप सिंह नौ रन बनाकर रन आउट हुए। सिराज सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में छह चौके लगाए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद आमिर ने दो विकेट लिए। शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला।
पाकिस्तानी पारी
पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वहीं, बाबर आजम 13 रन, उस्मान खान 13 रन, फखर जमां 13 रन और इमाद वसीम 15 रन बनाकर आउट हुए। शादाब खान चार रन, इफ्तिखार अहमद पांच रन बना सके। नसीम शाह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, हार्दिक ने दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।
इसे भी पढ़ें –
- Ind Vs Pak match Highlight: हार के बाद Swiggy ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली
- Indian Railways New Time Table: बड़ी खबर! अगले महीने से बदल जाएगी इन ट्रेनों की समय सारणी, जानिए अपडेट
- IMD New Alert: बड़ी खबर! भारी बारिश और हीटवेव का हाई अलर्ट, देखिए अपने शहर के मौसम हाल