“कितना सच और कितना झूंठ”, क्या हंसने से सच में बढ़ती है आंखों की रोशनी? बता दें नयी रिसर्च में बड़ा खुलासा हुआ है। आंखों में ड्राइनेस से परेशान लोगों के लिए बढ़िया खबर है। इन लोगों को अब आंखों की ड्राइनेस दूर करने के लिए किसी आई ड्रॉप की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, साइंटिस्टों ने सूखी आंखों का एक प्राकृतिक और सस्ता उपाय ढूंढ निकाला है। हालिया रिसर्च में एक खुलासा हुआ है कि ठहाके मार-मार कर हंसने से आंखों का रूखापन दूर हो सकता है। यह टेस्ट सफल साबित हो गया है। इसका मतलब है ड्राई आइस के लिए अब महंगे आई ड्रॉप्स नहीं, लाफ्टर थेरेपी है बेस्ट दवा।
जानिए कहाँ हुई नयी रिसर्च?
यह रिसर्च ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने लंदन में की है। इन वैज्ञानिकों के अनुसार दुनिया में लगभग 36 करोड़ लोग ड्राई आई सिंड्रोम से गुजर रहे हैं, जिसके चलते यह शोध करना पड़ा। ब्रिटेन में ही 7 में से एक शख्स आंखों की समस्या से पीड़ित है। इन समस्याओं में आंखों की खुजली और लाल होना शामिल हैं। IND vs BAN, Gambhir-Virat interview : गंभीर-विराट का इंटरव्यू देख, ख़ुशी से झूमें फैंस
जानिए कैसे हुआ महंगे आई ड्रॉप का लाफ्टर थेरेपी से रिप्लेस
शोधकर्ताओं के अनुसार, जो लोग आंखों में हर समय दवा का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए हंसना एक नया सहारा है। यह उन लोगों को महंगे इलाजों से निजात दिलाएगा जो उसे अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। वैज्ञानिकों ने इस तरकीब को बेहतर विकल्प भी माना है।
कैसे हुआ था अध्ययन?
शोध के लिए वैज्ञानिकों ने दो समूह बनाए थे, इन समूह में चीन और ब्रिटेन के लोग शामिल थे। अध्ययन के लिए एक ग्रुप से सिर्फ हंसने-ठहाके लगाने वाली एक्सरसाइज करवाई गई थी। वहीं, दूसरे समूह का इलाज आई ड्रॉप्स की मदद से किया गया था। iPhone 15 खरीदें सिर्फ 31,355 रुपये में, यहाँ देखें खरीदने का पूरा प्रोसेस
इन लोगों की आंखों में एक दिन में 4 बार आई ड्रॉप डाली गई थी। और थेरेपी वालों को दिन में 4 बार पांच-पांच मिनट के लिए हंसाया गया। लगातार आठ हफ्तों तक इस प्रैक्टिस को जारी रखा गया और फिर नतीजे लिए गए, जिसमें लाफ्टर थेरेपी ज्यादा सफल थी।
- आंखों में ड्राइनेस का कारण
- जल्दी आंसू सूखना
- आंखों में आंसू न बनना
- दवाओं का प्रभाव
- कॉन्टेकट लेंस का प्रयोग
- ज्यादा समय तक एसी में रहना
- धूप में बिना काला चश्मा पहनें रहना
- कम सोना
- कैसे बचें?
- पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
- फोन या स्क्रीन का इस्तेमाल कम करें।
- डाइट में विटामिन- ए, बी-12, ई, सी फूड्स को शामिल करें।
- आंखों को साफ रखें।
Read Also:
- iPhone 15 खरीदें सिर्फ 31,355 रुपये में, यहाँ देखें खरीदने का पूरा प्रोसेस
- New viral video: बच्चे की जन्मदिन पार्टी के दौरान 37 वर्षीय मां की Heart Attack से मौत, देखें वीडियो
- भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल तोड़ सकते हैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का बड़ा रिकॉर्ड