Home News How to book bus ticket through Whatsapp : व्हाट्सएप से बस टिकट...

How to book bus ticket through Whatsapp : व्हाट्सएप से बस टिकट कैसे बुक करें, check complete details

0
How to book bus ticket through Whatsapp

How to book bus ticket through Whatsapp : दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी ने WhatsApp यूजर्स को एक नया तोहफा दिया है और घोषणा की है कि मेसेजिंग ऐप के जरिए अब बस टिकट बुक किए जा सकेंगे। आइये जानते हैं कैसे Whatsapp के माध्यम से Bus ticket बुक कर सकते हैं।

WhatsApp ने दिल्ली NCR में रहने वाले यूजर्स को इसके QR टिकटिंग सिस्टम के साथ DTC बसों के टिकट बुक करने का आसान विकल्प दिया है। इसके लिए वॉट्सऐप ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के साथ पार्टनरशिप की है। नई सेवा का फायदा ऐप में जाने के बाद डेडिकेटेड नंबर पर मेसेज करने या फिर QR कोड स्कैन करने पर लिया जाएगा। इस सेवा के साथ आसानी से टिकट जेनरेट किए जा सकेंगे और उनके लिए भुगतान भी किया जा सकेगा। मेटा ने बताया है कि नई बस टिकटिंग सेवा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में इस्तेमाल की जा सकेगी। इसकी मदद से DTC और DIMTS (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड) के रूट्स पर टिकट बुक किए जा सकेंगे।

How to book bus ticket through Whatsapp

कैसे करे बस की टिकट बुक : अगर आप नई सेवा का फायदा उठाते हुए DTC या फिर DIMTS बस टिकट बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले +91 8744073223 पर Hi लिखकर मेसेज भेजना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर मिलने वाले निर्देशों के साथ रूट का चुनाव करना होगा। आपको भुगतान करने का विकल्प मिलेगा और इसके बाद रूट का बस टिकट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इस तरह आप आसानी से बस में सफर कर पाएंगे। नए विकल्प के साथ यूजर्स वॉट्सऐप पर सिंगल-जर्नी टिकट बुक कर सकेंगे और रोजाना एक ही रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को क्विक परचेज का विकल्प भी दिया जाएगा। आप जानते होंगे, पिछले साल मेटा ने दिल्ली मेट्रो के साथ भी पार्टनरशिप की थी, जिसके साथ दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो रूट्स पर मेट्रो टिकट बुक करने का विकल्प दिया जा रहा है। यह टिकटिंग सिस्टम भी QR कोड्स पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version