Friday, November 22, 2024
HomeHealthशैम्पू का इस्तेमाल किये बिना बालों को नेचुरल तरीके से करें साफ?...

शैम्पू का इस्तेमाल किये बिना बालों को नेचुरल तरीके से करें साफ? ये है इस्तेमाल करने का नेचुरल तरीका

How To Wash Hair Without Shampoo Naturally: बालों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें साफ करना बहुत जरूरी है। बालों को साफ करने के लिए हम सभी शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। शैंपू से बालों को वॉश करने से बाल साफ और खूबसूरत बनते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर शैंपू हानिकारक केमिकल्स से भरे होते हैं। इनका प्रयोग करने से बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।

शैंपू में मौजूद कठोर केमिकल्स स्‍कैल्‍प के नेचुरल बैलेंस को बिगाड़ सकते हैं। शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। अब सवाल यह उठता है कि बिना शैम्पू के बाल कैसे धोएं? (Bina Shampoo Ke Baal Kaise Dhoye) ऐसे कई नेचुरल तरीके हैं, जिनसे बिना किसी शैम्पू का इस्तेमाल किए बालों को साफ रखा जा सकता है। आज इस लेख में हम आपको बालों को धोने के ऐसे 5 नेचुरल तरीके बता रहे हैं (Natural ways to wash hair without shampoo),जिनका उयोग करने के बाद आपके बाल साफ, हेल्‍दी और चमकदार बनेंगे –

आइये जानते है बिना शैम्पू के बाल कैसे धोएं || Bina Shampoo Ke Baal Kaise Dhoye

एप्पल साइडर विनेगर(Apple Cider Vinegar)

 

एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एप्‍पल साइडर विनेगर का पीएच लेवल 4।5 से 5।5 के बीच होता है, जो बालों के लिए एकदम सेफ माना जाता है। यह बालों के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और पोषण प्रदान करता है।

बालों को एप्पल साइडर विनेगर से साफ करने से स्कैल्प की गंदगी साफ होती है और बाल मजबूत बनते हैं। इसके लिए आप एक मग पानी में दो चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 2-3 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो दें।

एलोवेरा(Aloe vera)

बालों के एलोवेरा बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह स्कैल्प से डेड स्किन सेल्स को साफ करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटाता है। एलोवेरा बालों को पोषण देता है और हेयर फॉलिकल्स को भी मजबूत बनाता है।

बालों को साफ करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेकर अपने स्कैल्प पर लगाएं और 5-7 मिनट मसाज करें। लगभग 15-20 मिनट बाद पानी से बालों को धो लें।

आंवला(Gooseberry)

आंवला कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। आंवले में विटामिन ए, विटामिन ई और विटामिन सी पाया जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प के बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। आप बालों को धोने के लिए आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक मग गर्म पानी में दो-तीन चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं और मसाज करें। लगभग 30 मिनट बाद पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या दूर होगी। इससे आपके बाल साफ और चमकदार बनेंगे।

नींबू के रस का प्रयोग(use of lemon juice)

बालों को साफ करने के लिए नींबू का प्रयोग किया जा सकता है। नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होता है। यह बालों की गंदगी को साफ करता है और डैंड्रफ को दूर करता है। बालों में नींबू का प्रयोग से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। इसके लिए आप एक मग गर्म पानी में एक नींबू का रस मिलाएं। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद पानी से साफ कर लें।

रीठा और शिकाकाई(reetha and shikakai)

बालों को साफ करने के लिए रीठा और शिकाकाई का प्रयोग प्राचीन काल से किया जा रहा है। रीठा और शिकाकाई में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इससे बालों को धोने से डेड स्किन सेल्स साफ होते हैं और संक्रमण से बचाव होता है। ये दोनों हर्ब्स बालों को पोषण देती हैं और उन्हें मजबूत बनती हैं।

इसका इस्तेमाल करने के लिए आप रीठा और शिकाकाई को गर्म पानी में रातभर के लिए भिगो कर रख दें। सुबह इससे अपने बालों को धोएं। ऐसा करने से आपके बाल साफ और स्वस्थ हो जाएंगे। आप बालों को धोने के लिए शैम्पू के बजाय इन नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और बाल स्वस्थ और चमकदार बनेंगे।

इसे भी पढ़ें – Hair Care Tips: सफ़ेद बाल हों या हेयरफाल की समस्या हो कुछ ही दिनों में मिल जायेगा छुटकारा, अपनाये ये घरेलू चीजें

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments