Home Tec/Auto How to creat new strong password : ऐसे बनायें नया strong पासवर्ड,...

How to creat new strong password : ऐसे बनायें नया strong पासवर्ड, Scam की समस्या होगी छूमंतर

0
How to creat new strong password

How to creat new strong password : एक मजबूत पासवर्ड आपके सभी ऑनलाइन खातों को सुरक्षित रखने के विए बेहद जरूरी है। चाहे वह आपका ईमेल हो, सोशल मीडिया अकाउंट हो या बैंकिंग ऐप, एक कमजोर पासवर्ड आपके डाटा को हैकर्स के लिए आसान शिकार बना सकता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि नया पासवर्ड स्ट्रॉन्ग हो। हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन तरीकों से आप स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बना सकते हैं।

एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड में ज्यादा से ज्यादा कैरेक्टर्स का होने चाहिए, इसके अलावा इसका कॉम्प्लेक्स या जटिल होना जरूरी है। आपको कैपिटल और स्मॉल लेटर्स के अलावा नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स सभी शामिल होने चाहिए। हर अकाउंट के लिए यूनीक पासवर्ड होना जरूरी है। साथ ही पासवर्ड ऐसा होना चाहिए, जो आपको याद रखने में आसानी हो और जिसे आप भूलें नहीं।

Strong पासवर्ड बनाने के टिप्स

अगर आपको स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाना है तो उसे क्रिएट करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

Strong पासवर्ड जेनरेटर का इस्तेमाल करें

कई वेबसाइट्स और ऐप्स ऐसे पासवर्ड जनरेट करते हैं जो मजबूत और याद रखने में आसान होते हैं। आप आसानी से इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं और उनकी ओर से जेनरेट किए गए पासवर्ड्स अकाउंट्स के लिए यूज कर सकते हैं।

इस्तेमाल करें

एक सेंटेंस चुनें और उसमें से कुछ शब्दों के पहले अक्षर और नंबर्स को मिलाकर एक पासवर्ड बनाएं। उदाहरण के लिए, अगर आप I am someone who does maths, वाक्य याद रखते हैं तो आपका पासवर्ड Iaswdm हो सकता है।

निजी जानकारी से बचें

अपना नाम, जन्मदिन या पते जैसी जानकारी कभी भी पासवर्ड में शामिल न करें। ऐसी पर्सनल जानकारी आसानी से गेस की जा सकती है और पासवर्ड लीक होने या अकाउंट हैक होने की संभावना बढ़ जाती है।

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करें

यह एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर है जो आपके अकाउंट को और अधिक सुरक्षित बनाती है। आप अलग-अलग अकाउंट्स के लिए 2FA सेटअप कर सकते हैं। इसके साथ लॉगिन करने पर आपको फोन या ऐप में दिखने वाला OTP भी पासवर्ड के बाद एंटर करना होता है।

पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें

यह एक ऐप या वेबसाइट है जो आपके सभी पासवर्ड को सुरक्षित रूप से स्टोर करता है। आप पासवर्ड मैनेजर ऐसी स्थिति में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जब आपको पासवर्ड्स भूलने का डर हो। यहां एकसाथ सारे पासवर्ड्स सेव किए जाते हैं और कई पासवर्ड मैनेजर पासवर्ड के कमजोर होने पर चेतावनी भी देते हैं।

Read Also: 

Exit mobile version