Home Health How to Fair Skin: प्रतिदिन रात को सोने से पहले टमाटर से...

How to Fair Skin: प्रतिदिन रात को सोने से पहले टमाटर से चेहरे की करें इस तरह मसाज, चमक उठेगा चेहरा आ जाएगी लालिमा

0
How to Fair Skin: प्रतिदिन रात को सोने से पहले टमाटर से चेहरे की करें इस तरह मसाज, चमक उठेगा चेहरा आ जाएगी लालिमा How to Fair Skin: प्रतिदिन रात को सोने से पहले टमाटर से चेहरे की करें इस तरह मसाज, चमक उठेगा चेहरा आ जाएगी लालिमा

Best Skin Care Tips: आज हम आपके लिए टमाटर फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. इससे आपको टैनिंग और डेड स्किन को निकालने में मदद मिलती है जिससे आपकी रंगत में सुधार और चमकदार त्वचा प्राप्त होती है, तो चलिए टमाटर फेस पैक कैसे बनाएं.

How To Make Tomato Face Pack: टमाटर(Tomato )एक रसीली सब्जी है जिसको लोग आपतौर पर सब्जी में मसाले, जूस या सलाद के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन टमाटर(Tomato )विटामिन सी और विटामिन ई(Vitamin C and Vitamin E) जैसे गुणों की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है जिससे आपकी स्किन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. इसके अलावा टमाटर(Tomato )में लाइकोपीन नामक तत्व भी मौजूद होता है जोकि आपकी सारी स्किन समस्याओं को दूर भगाने में मददगार साबित होता है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: इस खिलाड़ी के घटिया प्रदर्शन की वजह से प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, नहीं तो इस बार बन जाती IPL चैंपियन

ऐसे में आज हम आपके लिए टमाटर(Tomato )फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. इससे आपको टैनिंग और डेड स्किन को निकालने में मदद मिलती है जिससे आपकी रंगत में सुधार और चमकदार त्वचा प्राप्त होती है, तो चलिए (How To Make Tomato Face Pack) टमाटर फेस पैक कैसे बनाएं….

टमाटर फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • 3 चम्मच टमाटर का रस
  • 1 चम्मच शहद

टमाटर फेस पैक कैसे बनाएं? (How To Make Tomato Face Pack)

  • टमाटर फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें.
  • फिर आप इसमें टमाटर का रस और शहद डालें.
  • इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला ले
  • अब आपका टमाटर फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है.

इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित नहीं इस दिग्गज को बनाया गया टीम का नया कप्तान, 4 खूंखार खिलाड़ियों को मिला डेब्यू करने का मौका

टमाटर फेस पैक का इस्तेमाल कैसे बनाएं? (How To Apply Tomato Face Pack)

  • टमाटर फेस पैक को लगाने से पहले चेहरे को धोकर साफ कर लें.
  • फिर आप इसको रोजाना रात को सोने से पहले अपने पूरे फेस पर अच्छे से लगाएं.
  • इसके बाद आप इसको करीब 20 मिनट लगाकर सुखाएं.
  • फिर आप इसको साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.
  • अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को रोजाना लगाएं.
  • इस फेस पैक से आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखने लगता है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: बारिश की वजह से रद्द हो सकता है क्वालीफायर मुकाबला, ऐसा हुआ तो मुंबई इंडियंस नहीं गुजरात टाइटंस को मिलेगी जगह

 

[ Disclaimer: आपको बता दें, जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

Exit mobile version