आज हम आपके लिए केला-दही हेयर मास्क लेकर आए हैं। केला और दही को हेयर केयर में शामिल करने से आपकी स्कैल्प से रूसी को साफ रने में मदद मिलती है। अगर आपको डेंड्रफ की समस्या से नहीं मिल रहा है छुटकारा? तो आज ही आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, आज हम इसे अपनाने के तरीके के बारे में बात करेंगे
How To Make Banana-yogurt hair mask: विंटर सीजन आते ही आपके बालों में डेंड्रफ की समस्या होने लग जाती है। ऐसे में आप बाजार से खरीदकर एंटी डेंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन ये शैंपू कई सारे केमिकल से भरपूर होते हैं जोकि आपके बालों को हार्म पहुंचा सकते हैं। इतना ही नहीं बाजार के शैंपू डेंड्रफ को पूरी तरह से हटाने में भी कारगर नहीं होते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए केला-दही हेयर मास्क लेकर आए हैं। केला और दही में कई गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी सेहत के साथ-साथ आपके बालों के लिए बेहतरीन माने जाते हैं।
केला और दही को हेयर केयर में शामिल करने से आपकी स्कैल्प से रूसी को साफ रने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं इससे आपके बाल मजबूत भी बनते हैं, तो चलिए जानते हैं केला-दही हेयर मास्क (How To Make Banana-yogurt hair mask) बनाने की विधि-
इसे भी पढ़े-
-
Good News! Dates Benefits: रोज 4 खजूर इस चीज में उबालकर खाएं शादीशुदा पुरुष को मिलेगी भरपूर पॉवर, जानिए तरीका
-
Motorola ने लॉन्च किया 200MP कैमरा वाला धाकड़ Smartphone, झटपट होगा फुल चार्ज; कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ
-
Big News! IND vs ENG: इंग्लैंड से मैच हारते ही इस प्लेयर का करियर हुआ खत्म! जानकर चौक जाओगे आप
-
Huge Discount! iPhone 11 पर मिल रहा 20 हजार रुपये से कम में, यहाँ से खरीदें जानिए कैसे
- केला-दही हेयर मास्क बनाने की सामग्री-
- केला 1
- दही 1 कटोरी
केला-दही हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Banana-yogurt hair mask)
- केला-दही हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले केला लें।
- फिर आप इसको मिक्सी में छीलकर अच्छी तरह से पीस लें।
- इसके बाद आप केले के पेस्ट में दही डालें।
- फिर आप इसको मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें।
- अब आपका केला-दही हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है।
- फिर आप इस मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं।
- इसके बाद आप इसको करीब 20-25 मिनट तक लगाकर रखें।
- फिर आप इसको साधारण पानी से धोकर साफ कर लें।
- अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को हफ्ते में कम के कम 3 बार जरूर लगाएं।
अपनाइये ये नुख्सा, सफ़ेद बाल और हेयर फॉल जैसी समस्या से पाइये छुटकारा
इसे भी पढ़े-
-
Good News! Dates Benefits: रोज 4 खजूर इस चीज में उबालकर खाएं शादीशुदा पुरुष को मिलेगी भरपूर पॉवर, जानिए तरीका
-
5 हज़ार से भी सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Redmi Phone, 6GB RAM के साथ और इन धमाकेदार फीचर्स के साथ
-
Good news! Baking Soda For Hair: बालों की खूबसूरती को बढ़ा देता है बेकिंग सोडा, ये है इस्तेमाल करने का तरीका