Hair Care New Best Tips: आज हम आपके लिए घर पर हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये होममेड ऑयल आपके बालों की हर एक समस्या को दूर करता है जिससे आपके बाल लंबे, घने और मजबूत बनते हैं, तो चलिए जानते हैं घर पर हेयर ग्रोथ ऑयल कैसे बनाएं.
How To Make Hair Growth Oil: आज की लाइफस्टाइल, खान-पान और बढ़ते प्रदूषण का आपके बालों पर काफी बुरा असर पड़ता है. इससे आपके बाल पतले, सफेद, डेंड्रफ से भरे और ग्रीसी नजर आते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं.
इसे भी पढ़ें – Hair Care Bset Tips: बालों के लिए वरदान से कम नहीं है ये घरेलू चीजें, आज से ही इस्तेमाल करना कर दें शुरू
“इस ऑयल को कोकोनट ऑयल, प्याज, करी पत्ता, गुड़हल के फूल और मेथी दाना की मदद से तैयार किया जाता है.”
इन सारी चीजों में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों की हर एक समस्या को दूर कर देते हैं. इसके साथ ही इससे आपके बाल लंबे, घने और मजबूत बनते हैं. इतना ही नहीं ये मैजिकल ऑयल आपके असमय सफेद बालों को भी बाला करने में मददगार साबित होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Hair Growth Oil) घर पर हेयर ग्रोथ ऑयल कैसे बनाएं…..
हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने के लिए सामग्री-
- नारियल तेल
- आधा कप कटे प्याज
- मेथी दाना 2 चम्मच
- करी पत्ते
- गुड़हल के फूल थोड़े से
हेयर ग्रोथ ऑयल कैसे बनाएं? (How To Make Hair Growth Oil)
- हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.
- फिर आप इसमें कोकोनट ऑयल डालकर गर्म करने के लिए रखें.
- इसके बाद आप इसमें आधा कप कटे हुए प्याज डालें.
- फिर आप आंच को धीमा करके 2 चम्मच मेथी डालें.
- इसके बाद आप इसमें कुछ करी पत्ते और गुड़हल के फूल डालें.
- फिर आप इसको रंग बदलने तक अच्छी तरह से पकाएं और गैस बंद कर दें.
- इसके बाद आप इस तेल को छानकर एक कांच की शीशी में भर लें.
- फिर आप इस तेल को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें.
- इससे धीरे-धीरे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ने लगती है.
- इसके साथ ही इससे आपके बाल कालें और चमकदार बनते हैं.
इसे भी पढ़ें – Grey Hair Problem : बालों को सफेद होने से कैसे रोकें? आजमाइये ये घरेलू नुस्खा, सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क
[Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ]