Skin Care Best Tips: आज हम आपके लिए घर पर मिल्क फेस वॉश बनाने की विधि लेकर आए हैं. दूध आपकी स्किन को डीप मॉइस्चराइज बनाए रखता है. अगर आप स्किन ड्रायनेस से परेशान रहते हैं तो मिल्क फेस वॉश आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है, तो चलिए जानते हैं घर पर मिल्क फेस वॉश कैसे बनाएं.
How To Use Milk Face Wash: दूध एक संपूर्ण आहार है जो न केवल आपके शरीर बल्कि स्किन के लिए बेहतरीन होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर मिल्क फेस वॉश बनाने की विधि लेकर आए हैं. दूध आपकी स्किन को डीप मॉइस्चराइज बनाए रखता है. अगर आप स्किन ड्रायनेस से परेशान रहते हैं तो मिल्क फेस वॉश आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें – Teeth Whitening At Home very easily : “दांतों के पीले पन से चुटकियों में पायें छुटकारा” अपनायें के घरेलू नुख्सा
इसके साथ ही इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है. मिल्क फेस वॉश को घर पर बनाना भी काफी आसान होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Use Milk Face Wash) घर पर मिल्क फेस वॉश कैसे बनाएं…..
मिल्क फेस वॉश बनाने के लिए सामग्री-
- 1/2 कप दूध
- चुटकी भर हल्दी
- 2 चम्मच शहद
मिल्क फेस वॉश कैसे बनाएं? (How To Make Milk Face Wash)
- मिल्क फेस वॉश को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.
- फिर आप इसमें दूध डाकर हल्का गाढ़ा होने तक उबाल लें.
- इसके बाद आप इसको ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
- फिर आप इसमें शहद और हल्दी डालें.
- इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
- अब आपका मिल्क फेस वॉश बनकर तैयार हो चुका है.
[ Disclaimer: आपको बता दें यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ]
इसे भी पढ़ें – Reduce Electricity Bill With 5 Tips: गर्मी में अपनी वाइफ को कराइये शिमला जैसी ठण्डी कूलिंग का अहसास, बिजली बिल भी आएगा जीरो