Home Health How to make Natural Hair Mask : इस तरह घर पर बनाएं...

How to make Natural Hair Mask : इस तरह घर पर बनाएं नेचुरल हेयर मास्क, बालों की सभी समस्या से मिलेगा छुटकारा

0
How to make Natural Hair Mask : इस तरह घर पर बनाएं नेचुरल हेयर मास्क, बालों की सभी समस्या से मिलेगा छुटकारा

Hair Care Best Tips: आज हम आपके लिए कलौंजी हेयर मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. कलौंजी आपके बालों की हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देती है. इससे आपके बालों को आंतरिक पोषण प्रदान होता है जोकि हेयर फॉल को कम करने में मदद करता है, तो चलिए जानते हैं कलौंजी हेयर मास्क कैेसे बनाएं.

How To Make Kalonji Hair Mask: कलौंजी एक ऐसा फूड आइटम है जोकि फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे गुणों से भरपूर होता है. इसलिए ये आपकी सेहत के साथ-साथ आपके बालों के लिए भी लाभकारी होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कलौंजी हेयर मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं.

इसे भी पढ़ें – WhatsApp जल्द ही लाने वाला है झक्कास फीचर्स! ये फीचर्स आपको बना देंगे स्मार्ट WhatsApp यूजर

कलौंजी आपके बालों की हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देती है. इससे आपके बालों को आंतरिक पोषण प्रदान होता है जोकि हेयर फॉल को कम करने में मदद करता है. इतना ही नहीं इससे आपके बाल लंबे, घने और मजबूत बनते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Kalonji Hair Mask) कलौंजी हेयर मास्क कैेसे बनाएं……

कलौंजी हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री-

  • मेथी के दाने एक बड़ा चम्मच
  • कलौंजी के बीज एक चम्मच
  • जैतून का तेल 2 चम्मच

कलौंजी हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Kalonji Hair Mask)

  • कलौंजी हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले आप ब्लेंडर लें.
  • फिर आप इसमें एक बड़ा चम्मच मेथी दाना और एक चम्मच कलौंजी डालें.
  • इसके बाद आप इन दोनों को अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें.
  • फिर आप इस पाउडर में ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें.
  • अब आपका कलौंजी हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

कलौंजी हेयर मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Kalonji Hair Mask)

  • कलौंजी हेयर मास्क को लेकर आप अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं.
  • फिर आप इसको करीब 20-25 मिनट लगाकर छोड़ दें.
  • इसके बाद आप बालों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें.
  • अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस हेयर मास्क महीने में 2 बार आजमाएं.
  • इससे आपके बाल घने और चमकदार दिखने लगते हैं.

इसे भी पढ़ें – PM Kisan Yojana: फटाफट ये 4 काम निपटाएं, तभी मिलेगा 14वीं किश्त का फायदा

Exit mobile version