How to Naturally Black Hair: आजकल हम बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनको इस्तेमाल करने में हमें समय भी कम लगता है साथ ही आसानी से इन्हें लगाया जा सकता है। इन प्रोडक्ट के लिए हमें किसी भी चीज को पीसकर या फिर बाहर से जाकर लगाने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इन्हें लगाने के बाद भी बाल कुछ ही दिनों के लिए ब्लैक नजर आते हैं फिर से व्हाइट हो जाते हैं। ऐसे में जरूरत है आपको बालों में मेहंदी अप्लाई करनी चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपके बाल नेचुरली ब्लैक नजर आएंगे, साथ ही बालों में इसका रंग भी काफी दिनों तक टिका रहेगा।
मेहंदी में मिलाकर लगाएं शिकाकाई (How To Mix Mehndi with Shikakai)
अगर आप बालों को नेचुली ब्लैक करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको मेहंदी के साथ शिकाकाई मिलाकर जरूर लगाना चाहिए। इसको लगाने से आपके सफेद बालों की समस्या कम हो जाएगी। इसी के साथ आपके बाल नेचुली ब्लैक और शाइनी नजर आएंगे।
इस तरह करें मेहंदी के साथ शिकाकाई का इस्तेमाल (How To Use Shikakai With Mehndi)
- इसके लिए सबसे पहले आपको 1/2 कटोरी मेहंदी पाउडर लेना है।
- फिर इसमें शिकाकाई (बालों की ग्रोथ के लिए ऐसे करें शिकाकाई का इस्तेमाल) को पीसकर पाउडर बनाकर एड करना है।
- आप चाहे तो इसमें आंवला और रीढा को एड कर सकती हैं।
- इसके बाद पानी डालकर इसका पेस्ट तैयार करना है।
- फिर इसे अपने बालों में ब्रश की मदद से लगाना है।
- अब इसे 1 घंटे के लिए बालों में सूखने के लिए छोड़ देना है।
- इसके बाद शैंपू लगाकर बालों को साफ कर लेना है।
- इस तरीके से आपके बाल नैचुरली ब्लैक भी हो जाएंगे, साथ ही शाइनी भी लगेंगे।
चाय और मेहंदी का करें इस्तेमाल ( Tea and Mehndi for Gray Hair)
अगर आपको कम समय में बालों को काला करना है तो इसके लिए आप मेहंदी के साथ चाय का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इससे आपके बाल नेचुरली ब्लैक नजर आएंगे।
ऐसे करें मेहंदी के साथ चाय का इस्तेमाल (How To Use Tea With Mehndi)
- इसके लिए सबसे पहले टी-बैग को पानी के बर्तन में डालकर उबाल लें।
- फिर एक कटोरी में मेहंदी (बालों में मेहंदी की पत्तियों का इस्तेमाल) एड करें और इसमें चाय के पानी को डालें।
- अब इसका पेस्ट रेडी कर लें।
- इसके बाद ब्रश लें और इसे अपने बालों में अप्लाई करें।
- फिर 1 घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
- मेहंदी सूखने के बाद आप अपने बालों को शैंपू से साफ कर लें।
- इसके बाद इसमें किसी भी तरह का प्रोडक्ट को अप्लाई न करें।
- इसका इस्तेमाल महीने में 1 बार करें आपके बाल नेचुरली ब्लैक दिखने लगेंगे।
- इस तरीके से आप मेहंदी में इन चीजों को मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बालों का कलर भी ब्लैक हो जाएगा साथ ही नेचुरली शाइनी भी दिखाई देंगे।
[ आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें ]