Home Tec/Auto WhatsApp पर Delete किये हुए मैसेज को, चुटकियों में ऐसे पढ़ें

WhatsApp पर Delete किये हुए मैसेज को, चुटकियों में ऐसे पढ़ें

0
WhatsApp पर Delete किये हुए मैसेज को, चुटकियों में ऐसे पढ़ें

WhatsApp एक ऐसा चैटिंग ऐप है जिसका आज के समय में ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो इसके सभी फीचर्स यूजर्स को पसंद हैं लेकिन इस प्लेटफॉर्म का मैसेज को ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ (Delete for Everyone) वाला ऑप्शन लोगों को तब पसंद नहीं आता है जब सामने वाला मैसेज डिलीट कर देता है और वो उसे पढ़ नहीं पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इन चुटकियों में डिलीट किये हुए मैसेज को पढ़ सकेंगे..

Google Search Tips: अगर गूगल पे ये सर्च करोगे तो सीधे जाओगे जेल , भूल कर भी न करें सर्च

WhatsApp How to Read Deleted Messages: मेटा (Meta) का चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप (Whatsapp) एक काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और इसका इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं. एप के जरिए लोग चैट के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉल भी करते हैं. वॉट्सएप पर कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनको लोग पसंद तो करते हैं लेकिन कई बार इनसे चिढ़ भी जाते हैं. ऐसा ही एक फीचर है, मैसेज को अपने साथ-साथ सामने वाले यूजर के लिए डिलीट करना. आपको बता दें कि आधिकारिक तौर पर तो ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे उन मैसेज को पढ़ा जा सके जिन्हें सामने वाले इंसान ने ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ किया हो लेकिन एक जुगाड़ू ट्रिक है जिससे ऐसा किया जा सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एक छोटी-सी ट्रिक से डिलीट हुए मैसेज और ऑडियो और वीडियो फाइल्स को देख सकते हैं..

लड़कों की ये 6 आदत किसी भी लड़की को कर सकती है इम्प्रेस, जानकर खुश हो जाएंगे आप

फोन में इस App को डाउनलोड करें

by TaboolaSponsored LinksYou May Like
WhatsApp के डिलीटेड मैसेज को पढ़ने के लिए आपको एक थर्ड-पार्टी एप (Third-Party App) का इस्तेमाल करना होगा. आप सबसे पहले वॉट्सएपडिलीट (WhatsAppDelete) नाम के एप को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करना होगा. ये ऐप जब आपके फोन में डाउनलोड हो जाए, तो इसको खोलें और सामने आ रहे पॉप-अप मैसेज पर ‘यस’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें. इसके बाद आपको ऐप को कुछ पर्मिशन्स देने होंगे ताकी यह एप ठीक तरह से काम कर सके.

गूगल पे ये सर्च करोगे तो सीधे जाओगे जेल, सर्च करने से पहले ये अपडेट जान लें

WhatsApp सेटिंग्स में ऐसे करें बदलाव

पर्मिशन्स देने के बाद आपको वॉट्सएप (WhatsApp) की सेटिंग्स में जाना होगा. वॉ्टसएप के ऐप को अपने फोन में खोलें और फिर इसके सेटिंग्स मेनू में जाएं. सेटिंग्स में जाकर डाटा एंड स्टोरेज यूसेज पर जाएं. मीडिया ऑटो डाउनलोड पर जाकर आपको सभी चीजों को अलाउ कर दें. इससे आपकी सारी फाइल ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाएंगी. इस ऑप्शन को ऑन किये बिना आप ऐप पर आने वाले मैसेज,ऑडियो या वीडियो फाइल्स को रिकवर नहीं कर पाएंगे.

Elaichi Benefits For Mens: पुरुषों के लिए इलायची वरदान से कम नहीं है , केवल इस तरह करें इसका उपयोग, फिर महसूस करेंगे मर्दाना शक्ति

इस प्रकार पड़े डिलीट किये हुए मैसेज डिलीट किये हुए मैसेज

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका फोन डिलीट किये गए मैसेज, ऑडियो और वीडियो फाइल्स को पढ़ने के लिए तैयार है. अब, अगर कोई भी आपको मैसेज भेजकर डिलीट करता है तो आपको बस WhatsApp Delete ऐप खोलना होगा और यहां खुद ही, आपको मैसेज, ऑडियो और वीडियो- सभी कुछ दिख जाएगा. आप यहां से उन मैसेज को रिकवर भी कर सकते हैं.

वेस्टइंडीज के पोलार्ड की वाइफ हद से ज्यादा है बोल्ड, हॉटनेस देखकर हो जाएंगे दीवाने! फैंस बोले क्या ख़ूबसूरती है

Exit mobile version