Home Tec/Auto Deleted WhatsApp चैट को कैसे करें रिकवर? जान लें ये आसान तरीका

Deleted WhatsApp चैट को कैसे करें रिकवर? जान लें ये आसान तरीका

0
WhatsApp Deleted Chat Restore Process

WhatsApp Deleted Chat Restore Process: अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं और अपनी डिलीट हो चुकी चैट को रिकवर करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. करोड़ों लोग रोजाना व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर इसका यूज चैटिंग करने के लिए किया जाता है. लेकिन, कभी-कभार गलती से लोग अपनी चैट को डिलीट कर देते हैं. फिर जब दोबारा उनको चैट की जरूरत होती है तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए परेशानी से आप छुटकारा पा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.

अगर आपने चैट डिलीट करने से पहले रेगुलर बैकअप सेट किया है तो आप आसानी से डिलीट हो चुकी चैट को रीस्टोर कर सकते हैं. आप गूगल ड्राइव (एंड्रॉयड यूजर्स के लिए) पर अपनी व्हाट्सएप चैट का बैकअप ले सकते हैं. इससे आप आसानी से अपनी चैट को रिकवर कर पाएंगे.

व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेने का तरीका

1 – सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp खोलें

2 – फिर Settings में जाएं और फिर Chat ऑप्शन पर क्लिक करें.

3 – यहां Chat backup ऑप्शन पर टैप करें.

4 – फिर गूगल ड्राइव पर बैकअप चुनें.

5 – इसके बाद आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा जहां आप चुन सकते हैं कि आप कितनी बार अपने चैट का बैकअप लेना चाहते हैं.

6 – फिर उस गूगल अकाउंट को लिंक करें जहां आप व्हाट्सएप का बैकअप स्टोर करना चाहते हैं.

7 – फिर यह चुनें कि आप वाई-फाई या मोबाइल डेटा पर बैकअप लेना चाहते हैं.

8 – इसके बाद बैकअप प्रोसेस शुरू हो जाएगा.

9 – रेगुलर बैकअप के साथ आपकी चैट हिस्ट्री क्लाउड में स्टोर रहेगी. आप जब चाहें तब इसे रीस्टोर कर सकते हैं.

और पढ़ें –

Exit mobile version