WhatsApp Useful Feature: व्हाट्सएप आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया है. लोग इसका इस्तेमाल चैट करने के साथ-साथ कॉल करने के लिए भी करते हैं. कंपनी भी समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो यूजर्स के काफी काम आते हैं.
How to schedule a call on WhatsApp?
अगर आप कॉलिंग के लिए व्हाट्सएप का यूज करते हैं तो एक फीचर आपके बहुत काम आ सकता है. आप व्हाट्सएप पर अपने कॉल्स को पहले से शेड्यूल कर सकते हैं. यानी कि आप बता सकते हैं कि आपको कब किससे बात करनी है. आइए आपको बताते हैं कैसे.
WhatsApp पर कॉल को शेड्यूल करने का तरीका
1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें.
2- इसके बाद उस ग्रुप या व्यक्ति की चैट में जाएं जिसमें आप कॉल शेड्यूल करना चाहते हैं.
3- यहां मैसेज बार में आप पेपरक्लिप आइकन पर क्लिक करें.
4- फिर आप Event ऑप्शन पर क्लिक करें.
5- इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आप इवेंट को क्रिएट कर सकते हैं.
6- आपको इवेंट का नाम, डेट और टाइम दर्ज करना होगा.
7- डिटेल्स भरने के बाद आप सेंड बटन पर क्लिक कर दें.
8- इसके बाद आपकी कॉल शेड्यूल हो जाएगी.
और पढ़ें –
- IND vs NZ Final: चैंपियंस बनते ही रोहित ने भगवान को किया शुक्रिया… जर्सी पर हाथ रखकर….देखें वायरल वीडियो
- Shami and Iyer missed catches video : शमी-अय्यर ने छोड़े हलवा कैच, देखें वीडियो
- Team india win chmapions trophy 2025 : भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर जीती तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी, देखें मैच का पूरा हाईलाइट्स