How to Use Methi Water For Hair: हेयर की सभी समस्यायों का रामबाण इलाज आपको बता दूँ कि, बालों में मेथी का पानी लगाने से आपके बाल ना सिर्फ टूटने से बचते हैं, बल्कि ये आपके बालों को घना और चमकदार भी बनाते हैं।
Methi Water For Hair: आजकल के खराब लाइफस्टाइल, खराब खानपान, प्रदूषण-धूल-मिट्टी से बालों पर बहुत गहरा असर होता है। इससे बाल ना सिर्फ कमजोर होत हैं, बल्कि बाल टूटने, गिरने, झड़ने लगते हैं और चिपचिपापन, डैंड्रफ, खुजली जैसी समस्या बढ़ जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं, ऐसा उपाय जिससे आपके बालों को फायदा ही फायदा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- IPL 2023 : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जसप्रीत बुमराह के बाद लगा तगड़ा झटका, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
बालों में मेथी का पानी लगाने से आपके बाल ना सिर्फ टूटने से बचते हैं, बल्कि ये आपके बालों को घना और चमकदार भी बनाते हैं। साथ ही इससे आपके बालों से रूसी दूरी होती है और ये आपके स्कैल को भी साफ रखता है।
इस तरह से तैयार करें ‘मेथी का पानी’ | Prepare ‘fenugreek water’ in this way
सामग्री | Material
मेथी 50 ग्राम, एक गिलास पानी, बालों में लगाने वाला तेल 5 से 6 बूंद
बनाने की विधि | recipe
बालों के लिए ‘मेथी का पानी’ बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरे में एक गिलास पानी लेना है और इस पानी में मेथी के दानों को डालकर रात भर भिगने के लिए रख दें। इसके बाद सुबह को इस पानी से मेथी दाना को छानकर एक अलग कटोरी में निकाल लें और इस पानी में अब बालों में लगाने वाला तेल मिला लें। इसके बाद इसे स्टोर करने के लिए एक बोतल में रख दें।
इस तरह करें इसका इस्तेमाल | use it like this
हमेशा ध्यान रखें कि मेथी के पानी को बालों में लगाने से पहले आप शैंपू जरूर कर लें। इससे आपका स्कैल्प क्लीन होगा और मेथी का पानी सही तरीके से जड़ों तक पहुंचेगा और अपना काम करेगा।
इसके बाद बालों को अलग-अलग हिस्सों में बांट लें और मेथी पानी को स्प्रे कर लें। इसके बाद इसे कम से कम 1 घंटे के लिए बालों पर ऐसे ही छोड़ दें और फिर अपने बालों को ढंग से धो लें।
[ Disclaimer: आपको बता दें कि ये लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। ]
इसे भी पढ़ें- IPL 2023: RCB को लगा तगड़ा झटका ग्लेन मैक्सवेल की फिटनेस को लेकर अचानक आयी चौंका देने वाली खबर