Home News WhatsApp के इस फीचर को कैसे करें यूज?

WhatsApp के इस फीचर को कैसे करें यूज?

0
WhatsApp Screen Sharing Feature

WhatsApp Screen Sharing Feature: WhatsApp का नया फीचर्स आया सामने बता दें, आप Zoom या Microsoft Teams जैसी वीडियो कॉलिंग ऐप्स इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते होंगे कि इनमें स्क्रीन शेयर किया जा सकता है. यही सुविधा WhatsApp वीडियो कॉल में भी मिलती है. आइए जानते हैं इस सेटिंग का पूरा प्रोसेस।

WhatsApp Video Call: व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. इन फीचर्स में एक फोन पर दो नंबरों से व्हाट्सएप चलाना, दो फोन पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट चलाना, जरूरी मैसेज को टॉप पर पिन करना, पोल और क्विज चलाना, वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर करना आदि शामिल हैं. आज हम आपको WhatsApp पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने का तरीका बताते हैं.

स्क्रीन शेयर फीचर क्या है?

आप Zoom या Microsoft Teams जैसी वीडियो कॉलिंग ऐप्स इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते होंगे कि इनमें स्क्रीन शेयर किया जा सकता है. यही सुविधा WhatsApp वीडियो कॉल में भी मिलती है. ये फीचर एंड्रॉयड, iPhone और कंप्यूटर पर चलने वाले व्हाट्सएप ऐप भी में काम करता है.

ऑफिस प्रजेंटेशन देने से लेकर किसी को चीजें सिखाने तक, कई स्थितियों में ये फीचर काफी काम आ सकता है. WhatsApp इस बात का ध्यान रखता है कि स्क्रीन शेयर करते समय आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहे. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की वजह से आपकी स्क्रीन पर जो भी दिखता है वो सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखेगा जो कॉल पर हैं. WhatsApp या कोई और बाहरी व्यक्ति आपकी स्क्रीन शेयरिंग को देख या सुन नहीं सकता.

WhatsApp पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन कैसे शेयर करें

मोबाइल और कंप्यूटर पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने का तरीका अलग-अलग है. आइए आपको दोनों तरीकों के बारे में बताते हैं.

मोबाइल पर स्क्रीन शेयर कैसे करें

जब आप स्मार्टफोन से किसी को वीडियो कॉल करते हैं, तो आपको स्क्रीन के नीचे स्क्रीन शेयरिंग का आइकॉन दिखाई देगा. उस पर टैप करें. स्क्रीन शेयर करने की कन्फर्मेशन के लिए एक पॉप-अप आएगा. कन्फर्म करने के बाद आपकी स्क्रीन वीडियो कॉल पर जुड़े लोगों को दिखने लगेगी. स्क्रीन शेयर बंद करने के लिए ऐप पर वापस जाएं और “Stop Sharing” पर टैप करें.

कंप्यूटर पर स्क्रीन शेयर कैसे करें

कंप्यूटर पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने का फीचर सिर्फ WhatsApp डेस्कटॉप ऐप पर ही काम करेगा. डेस्कटॉप ऐप पर वीडियो कॉल शुरू करें और कॉल विंडो में शेयर आइकॉन पर क्लिक करें. पूरी स्क्रीन या किसी खास विंडो को शेयर करने का ऑप्शन आएगा. अगर आप स्क्रीन शेयरिंग बंद करना चाहते हैं तो मोबाइल की तरह ही स्क्रीन शेयर बंद करने के लिए वापस ऐप में जाएं और स्टॉप स्क्रीन शेयरिंग आइकॉन पर क्लिक करें.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version