Home Tec/Auto 50MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम वाला Samsung के नए 5G फोन...

50MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम वाला Samsung के नए 5G फोन पर आज मिल रहा है धुंआधार डिस्काउंट

0
50MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम वाला Samsung के नए 5G फोन पर आज मिल रहा है धुंआधार डिस्काउंट

सैमसंग फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद आज कंपनी की F सीरीज का नया फोन- Samsung Galaxy F55 5G लॉन्च होने वाला है। फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर कुछ दिन पहले से ही लाइव हो गई थी। कंपनी ने जो टीजर शेयर किया है उसके अनुसार फोन की शुरुआती कीमत 2X,999 रुपये है। टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस फोन की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये बताई है। लीक के अनुसार फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

फोन की अर्ली सेल आज शाम 7 बजे से शुरू होगी। फोन खरीदने वाले यूजर्स को Galaxy Fit3 केवल 1999 रुपये और 45 वॉट का ट्रैवल अडैप्टर 499 रुपये में मिलेगा। कंपनी इस फोन को इस साल का स्लिमेस्ट और लाइटेस्ट वीगन लेदर डिवाइस बता रही है। फोन दो कलर ऑप्शन- ऐप्रिकॉट क्रश और रेजिन ब्लैक में आएगा। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 45 वॉट की चार्जिंग को साथ कई शानदार फीचर मिलेंगे।

सैमसंग गैलेक्सी F55 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक और लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस नए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।

इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की होगी। माइक्रोसाइट के अनुसार फोन की बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस फोन में आपको Knox सिक्योरिटी भी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी यूएसबी 2.0, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और एनएफसी जैसे ऑप्शन देने वाली है। फोन को कंपनी 4 बड़े ओएस अपग्रेड और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देगी।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version