Motorola Razr 50 Specifications: मोटोरोला एक बार फिर से बाजार में पकड़ बनाने और यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए फोल्डेबल फोन लॉन्च करने जा रहा है. फोल्डेबल फोन को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. मोटोरोला जल्द ही अपने फोल्डेबल फोन्स की रेंज लॉन्च करने वाला है. जिसका नाम रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा है.
रिपोर्ट के मुताबिक मोटोरोला इनको 25 जून को लॉन्च कर सकती है. मोटोरोला के इन फोल्डेबल फोन AI फीचर से लेस हैं. जो इन्हें खास बनाता है. इन माडल्स को 25 तारीख को चीन में लॉन्च किया जा रहा है. वहीं चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo की माने तो ग्लोबल मार्केट में इसको जुलाई महीने में उतारा जा सकता है.
Motorola Razr 50 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
- फिलहाल ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है. लेकिन लिक हो रही खबरों की मानें तो इसमें 6.9 इंच का OLED डीस्पले के साथ 2640*1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिल रहा है.
- आपको 3.6 इंच की कवर डिस्पले भी मिलेगी.
- वहीं अगर हम इसके इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8sGen 3 का धमाकेदार प्रोसेसर लगा हुआ है. इसमें आपको 4,000mAH की बैटरी लाइफ भी मिल रही है.
- कैमरे की बात करें तो इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है.
- फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है.
भारत में क्या होगी Motorola Razr सीरीज की कीमत
- अगर हम भारत में Motorola Razr सीरीज की कीमत की बात करें तो इसका दाम Samsung और OnePlus के फोल्डेबल फोन से कम होना चाहिए.
- फोल्डेबल फोन Razr 40 की कीमत 89,999 रुपये रखी गई थी. कंपनी Motorola Razr 50 सीरीज का दाम भी इसी के आसपास रख सकती है.
- लीक हुई जानकारी से इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि Motorola Razr 50 की कीमत 699 डालर होने वाली है. जोकि भारतीय रुपय में 58000 है.
इसे भी पढ़ें –
- क्या सच में श्रद्धा कपूर का प्यार अफवाह, “राहुल मोदी के साथ रिश्ता कैसा?”, यहाँ देखें पूरी रिपोर्ट
- Jio के होश उड़ाने आ गया नया Broadband Plan साथ में 22 OTT और 300 Mbps इंटरनेट स्पीड
- श्रद्धा कपूर का रिश्ता कन्फर्म! रोमांटिक अंदाज में किया ऑफिशियल पोस्ट