Home Jobs IB Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए IB में नौकरी पाने का...

IB Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए IB में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

0
IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली है बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, 1.5 लाख सैलरी है, यहाँ देखे डिटेल्स

IB Recruitment 2024: इंटेलीजेंस ब्यूरो ने बहुत से पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी. जानते हैं इनका डिटेल.

IB Recruitment 2024 Registration: सेंट्रल गवर्नमेंट के लिए काम करना चाहते हैं तो आईबी में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्तियां इंटेलीजेंस ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने निकाली हैं और इनके तहत कुल 660 अलग-अलग पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. ये पद एसीआईओ, जेआईओ, एसए आदि के हैं. ये भी जान लें कि आवेदन करने के लिए आपको आईबी की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसे डाउनलोड करें, भरें और नीचे दिए पते पर भेज दें.

IB Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 660 पदों पर भर्ती होगी, इनका डिटेल इस प्रकार है.

  • एसीआईओ-I/एग्जीक्यूटिव – 80 पद
  • एसीआईओ-II/एग्जीक्यूटिव – 136 पद
  • जेआईओ-I/एग्जीक्यूटिव – 120 पद
  • जेआईओ-II/एग्जीक्यूटिव -170 पद
  • एसए/एक्सई – 100 पद
  • जेआईओ-II/टेक – 8 पद
  • एसीआईओ-II/सिविल कार्य – 3 पद
  • जेआईओ-I/एमटी – 22 पद
  • हलवाई-कम-कुक – 10 पद
  • केयरटेकर – 5 पद
  • पीए – 5 पद
  • प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर – 1 पद.

IB Recruitment 2024: कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा सभी के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. यहां से आपको अभी के डिटेल भी मिल जाएंगे और आगे के अपडेट्स भी पता चल जाएंगे.

IB Recruitment 2024: इस पते पर भेजना है आवेदन

इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन होगा. आप वेबसाइट पर दिए नोटिस से प्रोफार्मा डाउनलोड कर लें और उसे भरकर नीचे दिए पते पर भेज दें. आवेदन करने की लास्ट डेट रोजगार समाचार-पत्र में खबर प्रकाशित होने के 60 दिन के अंदर है. आवेदन भेजने का पता ये है – संयुक्त उप निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021.

IB Recruitment 2024: ये वेबसाइट कर लें नोट

आवेदन करने के लि फॉर्म डाउनलोड करना हो या इन वैकेंसी का डिटेल पता करना हो, दोनों ही काम के लिए आपको आईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक करना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – mha.gov.in. इसके साथ ही नोटिस देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version