Thursday, February 20, 2025
HomeSportsICC latest ODI rankings released : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC ने...

ICC latest ODI rankings released : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC ने चमकायी शुभमन गिल की किस्मत, ख़ुशी में दे दिया बड़ा तोहफा

ICC latest ODI rankings released : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC ने शुभमन गिल की किस्मत चमका दी है। जी हाँ दोस्तों भारत के धाकड़ बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल को बड़ा तोहफा मिल गया है. आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है, जिसके बाद भारतीय फैंस खुशी से झूम उठेंगे. आईसीसी ने अपनी लेटेस्ट वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. शुभमन गिल आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-2 बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल 781 रेटिंग अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC ने चमकायी शुभमन गिल की किस्मत

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में जमकर आग उगली है. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 86.33 की औसत से 259 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में कुल 37 चौके और 4 छक्के भी उड़ाए. शुभमन गिल को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया है. शुभमन गिल ने अब वनडे रैंकिंग में टॉप पर मौजूद पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम से काफी अंतर कम कर लिया है.

ICC latest ODI rankings released

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम 786 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर काबिज हैं. दूसरे नंबर पर भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल 781 रेटिंग अंकों के साथ मौजूद हैं. तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा के 773 रेटिंग अंक हैं. शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में बाबर आजम से महज पांच रेटिंग अंक पीछे हैं. वहीं, रोहित शर्मा 9 फरवरी को कटक में 119 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज से महज 13 रेटिंग अंक पीछे हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच वर्चस्व की लड़ाई

19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई की धरती पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी. भारत और पाकिस्तान के बल्लेबाजों में इस दौरान वनडे रैंकिंग में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. भारत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. 2 मार्च को टीम इंडिया का सामना खतरनाक टीम न्यूजीलैंड से होगा. भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में आगे बढ़ता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.

और पढ़ें – iPhone SE 4 Launch Date released : बड़ा ऐलान! Apple इस डेट को लांच करेगा iPhone SE 4

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments