ODI World Cup 2023 Poster: ODI वर्ल्ड कप 2023 के लिए कैंपेन शुरू हो गया है। अक्टूबर 5 को सबसे पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा हालांकि दोनों के ऑफिशियल कप्तानों की फोटो अभी रिलीज होना बाकि है। हालांकि टूर्नामेंट से पहले ही रिलीज किए गए इस पोस्टर में यूजर्स ने कई खामियां नोटिस की हैं। लोगों को इस पोस्टर की एडिटिंग से लेकर इसमें कप्तानों की जर्सी में भी कमी दिखाई दी है।
ICC ने हाल ही में ICC Men क्रिकेट ODI World Cup 2023 का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज किया। इस पोस्टर में सभी दस टीमों के कप्तान दिखाई दिए। वहीं सेंटर में इंग्लैंड को ट्रॉफी के बेहद करीब दिखाया गया। वहीं बैकड्रॉप पर मुंबई रोशनी से जगमगाता दिखाई दे रहा है। ICC के इस पोस्टर में फैंस ने कुछ गलतियां नोटिस की हैं। जैसे इस पोस्टर में अधिकारिक कैप्टंस की तस्वीर नहीं है। फैंस इस तस्वीर को देख अब अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ऑरिजनल तस्वीरों को कंबाइन ना करके डिजिटल तस्वीरों से पोस्टर बनाना फैंस को कतई पसंद नहीं आया। इस पोस्टर को काम चलाऊ बताया जा रहा है।
We went from getting the WC schedule 13 month in advance to getting last-minute changes in a schedule that got announced 2 months before. No theme song, no hype. The captains poster went from this to this. You can't name a bigger downgrade. pic.twitter.com/dUQtRxxug3
— Manya (@CSKian716) July 31, 2023
सोशल मीडिया पर लोगों ने की गलतियां नोटिस
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो लिख दिया कि ऐसा लग रहा है जैसे AI ने ये पोस्टर बनाया हो। एक यूजर ने तो पिछले वर्ल्ड कप से इसकी तुलना कर दी। यूजर के मुताबिक जहां पहले 13 महीने पहले ही शेड्यूल आ जाता था। वहीं यहां लगातार बदलाव होते नजर आ रहे हैं। ना कोई थीम सॉन्ग ना हाइप। पोस्टर भी पहले के मुकाबले काफी फीका है। इससे ज्यादा डाउनग्रेड और क्या हो सकता है? यूजर के इस कमेंट पर एक क्रिकेट फैन ने लिखा कि ये ऑफिशियल फोटोशूट नहीं है, महज एक पोस्टर है। ODI वर्ल्ड कप के दस दिन पहले ही कैप्टन का फोटोशूट किया जाता है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि इन्होंने तो 2023 की जगह 2019 की जर्सी पहन रखी है।
मैच की सारी तैयारियां शुरू
अब ODI वर्ल्ड कप के लिए कैंपेन शुरू हो गया है। अक्टूबर 5 को सबसे पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा हालांकि दोनों के ऑफिशियल कप्तानों की फोटो अभी रिलीज होना बाकि है। वहीं भारत बनाम पाक को लेकर परेशानियां लगातार बढ़ती दिखाई दे रही हैं। 15 अक्टूबर को ये मैच अहमदाबाद में होने जा रहा है। इसी दौरान नवरात्रि का भी उत्सव रहेगा। सिक्योरिटी कारणों को देखते हुए इस मैच पर लगातार चर्चा की जा रही है।