अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को मलेशिया में होने वाले आगामी ICC U19 वुमेंस T20 वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। दुनिया भर की 16 टीमें 41 मैचों की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट का आगाज अगले साल 18 जनवरी से होगा, वहीं फाइनल मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा। ICC के अनुसार, इन रोमांचक टूर्नामेंट की तैयारी के लिए 13 से 16 जनवरी तक 16 अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। यह वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण है, पहले एडिशन में भारत 2023 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बना था।
ग्रुप ए – भारत (ए1), वेस्टइंडीज (ए2), श्रीलंका (ए3) और मलेशिया (ए4), जो सेलंगोर के बेयुमास ओवल में खेलेंगे।
ग्रुप बी – इंग्लैंड (बी1), पाकिस्तान (बी2), आयरलैंड (बी3) और यूएसए (बी4) जोहोर के दातो डॉ. हरजीत सिंह जोहोर क्रिकेट अकादमी (जेसीए ओवल) में खेलेंगे।
ग्रुप सी – न्यूजीलैंड (सी1), दक्षिण अफ्रीका (सी2), अफ्रीका के क्वालीफायर (सी3) और समोआ (सी4) और बोर्नियो क्रिकेट ग्राउंड, सारावाक में खेलेंगे।
ग्रुप डी – ऑस्ट्रेलिया (डी1), बांग्लादेश (डी2), एशिया के क्वालीफायर (डी3)
टूर्नामेंट के पहले दिन 6 मैच खेले जाएंगे। वहीं मौजूदा चैंपियन भारत 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा। ग्रुप स्टेज के बाद 6 टीमें सुपर-6 के लिए क्वालिफाई करेगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी।
Read Also :
- अफगनिस्तान को तगड़ा झटका! रहमानुल्लाह गुरबाज हुए चोटिल; अब खेलना……
- भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी, यहाँ देखें
- iPhone 15 सीरीज पर 15600 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट