भारतीय क्रिकेट कॉउन्सिल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच पिछले साल से तकरार चल रहा है और दोनों बोर्डों के बीच अभी भी तकरार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, अब पीसीबी बोर्ड भारतीय बोर्ड के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) को भी लगातार धमकी दे रही है।
आपको बता दें कि, पीसीबी और बीसीसीआई(BCCI) के बीच एशिया कप 2023(ASIA CUP) की मेजबानी को लेकर तकरार हुआ था जिसके बाद से पीसीबी लगातार बीसीसीआई(BCCI) और आईसीसी(ICC) को धमकी दे रही है। वहीं, अब आईसीसी पीसीबी के ऊपर बड़ा एक्शन ले सकती है और पाकिस्तान क्रिकेट को 2 साल के लिए बैन कर सकती है।
जय शाह से पंगा लेना पड़ा भारी!
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर पाकिस्तान में एशिया कप 2023 खेला जाता है तो टीम इंडिया एशिया कप में नहीं खेलेगी और जय शाह ने आईसीसी से न्यूट्रल वेन्यू की मांग की थी। जिसके बाद से पीसीबी के उस समय के चेयरमैन रमीज राजा ने आईसीसी और बीसीसीआई धमकी दी थी और कहा था कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान खेलने नहीं आ सकती तो पाकिस्तान टीम भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में खेलने नहीं आएगी। जिसके बाद मामला और भी बढ़ गया था।
हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा एशिया कप
आपको बता दें कि, इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड ने बीसीसीआई और आईसीसी के सामने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद सभी बोर्डों की सहमति के बाद अब एशिया कप के मात्र 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। जबकि टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। वहीं, अभी भी पीसीबी इस फैसले से नाराज दिख रही है और वर्ल्ड कप 2023 न खेलने की धमकी लगातार आईसीसी को दे रही है।
आईसीसी सुना सकती है बड़ा सजा!
आपको बता दें कि, आईसीसी के रूल बुक के अनुसार जब भी कोई क्रिकेट बोर्ड बार-बार आईसीसी टूर्नामेंट न खेलने की धमकी देती है तो उस टीम को आईसीसी 1 से 2 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से बैन कर सकती है। जबकि पीसीबी अगर आगे भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है आईसीसी को मजबूरन एक ठोस कदम उठाना पड़ सकता है और पाकिस्तान को 2 साल के लिए क्रिकेट खेलने से बैन कर सकती है।