Home Sports ICC T20 Ranking: सेमीफाइनल मैच से सूर्यकुमार यादव को ट्रैविस हेड ने...

ICC T20 Ranking: सेमीफाइनल मैच से सूर्यकुमार यादव को ट्रैविस हेड ने तगड़ा झटका; बने नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज

0
ICC T20 Ranking

ICC T20 Ranking: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मैच 26-27 जून को खेले जाने हैं। हालांकि भारतीय समय के मुताबिक दोनों मैच 27 जून को ही खेले जाने हैं। इससे पहले आईसीसी ने टी20 बैटर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर ट्रैविस हेड नंबर-1 बैटर बन गए हैं।

सेमीफाइनल मैच से सूर्यकुमार यादव को ट्रैविस हेड ने तगड़ा झटका

भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। सूर्यकुमार यादव लंबे समय से नंबर-1 टी20 बैटर बने हुए थे, हालांकि अभी भी ट्रैविस हेड और उनके बीच में ज्यादा अंतर नहीं है। ट्रैविस हेड ने इंडिया के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में धमाकेदार 76 रनों की पारी खेली थी, जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला और चार पायदान की छलांग लगाकर वो नंबर-1 पोजिशन पर पहुंच गए हैं। ट्रैविस हेड के 844 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव के 842 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

सूर्यकुमार यादव को ट्रैविस हेड ने तगड़ा झटका;
सूर्यकुमार यादव को ट्रैविस हेड ने तगड़ा झटका;

इंग्लैंड के फिल सॉल्ट एक पायदान नीचे गिरकर तीसरे नंबर पर

इंग्लैंड के फिल सॉल्ट एक पायदान नीचे गिरकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा और वो चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान को भी एक पायदान का नुकसान हुआ और वो पांचवें नंबर पर पहुंच गए। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर छठे पायदान पर बने हुए हैं। वहीं भारत के सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल नंबर-7 पर बने हुए हैं।

8वें नंबर पर एडेन मार्करम हैं और 9वें नंबर पर ब्रैंडन किंग

8वें नंबर पर एडेन मार्करम हैं और 9वें नंबर पर ब्रैंडन किंग। 10वें नंबर पर जॉनसन चार्ल्स हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और रैंकिंग में उन्हें इसका बड़ा फायदा मिला है। रोहित शर्मा 13 पायदान की छलांग लगाकर 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली को तीन पायदान का फायदा मिला है और वो 47वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ छह पायदान के नुकसान 19वें पायदान पर खिसक गए हैं।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version