Home News ICC T20 World Cup 2024 Team India: क्या 35 उम्र के...

ICC T20 World Cup 2024 Team India: क्या 35 उम्र के पार खिलाड़ी खेलेंगे T-20 वर्ल्ड कप

0
ICC T20 World Cup 2024 Team India: क्या 35 उम्र के पार खिलाड़ी खेलेंगे T-20 वर्ल्ड कप

ICC T20 World Cup 2024 Updates: 19 नवंबर 2023 को टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. लेकिन, टीम इंडिया के फैन्स को एकबार मुस्कराने का मौका चंद दिनों बाद मिल सकता है. दरअसल, टीम इंडिया अब अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने उतरेगी. बड़ा सवाल टीम इंड‍िया के कुछ ख‍िलाड़‍ियों के सेलेक्शन पर भी होगा, क्या BCCI उन्हें मौका देगी.

Team India in ICC T20 World Cup 2024: ‘आप 10-10 गेम जीतकर यहां आएं हैं. ये तो होता रहता है. पूरा देश आप सबको देख रहा है. आप लोगों ने काफी मेहनत की है. बहुत अच्छा किया, आगे एक दूसरे को ह‍िम्मत देते रह‍िए’. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीम इंडिया से कहे गए ड्रेस‍िंग रूम में कहे गए अल्फाज थे. ऑस्ट्रेल‍िया से वर्ल्ड कप में हार के बाद पीएम मोदी ने टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों से अहमदाबाद में ड्रेस‍िंंग रूम में जाकर मुलाकात की.

उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी तमाम ख‍िलाड़‍ियों और हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ को हिम्मत दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेर‍ित किया. इस हार के बाद 140 करोड़ देशवासी भी गम में डूब गए और अब तक 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को भुला नहीं पा रहे हैं.

अब किसी अगले आईसीसी टूर्नामेंट की बात की जाए तो वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 होगा. जो 4 से 30 जून के बीच हो जाएगा. यह आज (22 नवंबर) से 195 द‍िनों बाद शुरू होगा. यानी टीम इंडिया एक बार फिर से इसे जीतने के लिए मेगा प्लान से उतरेगी. टीम इंडिया 2013 में जीती गई चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का यह 9वां सीजन होगा. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हर दो साल पर होता है. इस बार इसकी मेजबानी 4 जून से 30 जून 2024 के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका द्वारा की जानी है. खास बात यह है कि अमेरिका में खेले जाने वाला यह पहला आईसीसी वर्ल्ड कप होगा. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी, पिछली बार की चैंप‍ियन इंग्लैंड है, जिसने 2022 में इसे जीता था. 2007 में सबसे पहली बार टी20 वर्ल्ड कप भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.

वहीं विराट कोहली, रोह‍ित शर्मा और आर अश्व‍िन समेत 30 प्लस के ख‍िलाड़ी इस वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे, यह बड़ा सवाल होगा. लेकिन इन सबके बीच क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर ये भी है कि टीम इंड‍िया के पास चंद दिनों में एक बार फिर से टी20 फॉर्मेट का वर्ल्ड कप जीतने का मौका होगा.

टी20 वर्ल्ड कप में विराट, रोहित, अश्व‍िन को मिलेगा मौका?

भारत की वर्ल्ड कप टीम के 15 सदस्यों को आप एक बार फ‍िर याद कीज‍िए. इनमें रोहित शर्मा , हार्दिक पंड्या (बाद में प्रस‍िद्ध कृष्णा शामिल हुए), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव शामिल थे.

वर्ल्ड कप 2023 के सबसे उम्रदराज टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़ी की बात की जाए तो वो रव‍िचंद्रन अश्वि‍न 37 साल के हैं. वहीं भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा 36 साल से के हैं. विराट कोहली उम्र के 35 बसंत देख चुके हैं. खास बात यह है कि इन तीनों ने ही उन्होंने अपना आख‍िरी टी20 मैच इंग्लैंड के ख‍िलाफ 10 नवंबर 2022 को एडीलेड में खेला था. जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच था.

उसके बाद से इन तीनों को टी20 मैचों के ल‍िहाज से सेलेक्टर्स ध्यान नहीं दे रहे हैं, ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या ये 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में ये तीनों जगह बना पाएंगे.

2023 वर्ल्ड कप टीम में शामिल मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव (ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सीरीज के टी20 कप्तान) इस समय 33 साल के हैं. वर्ल्ड कप टीम में शामिल रहे शार्दुल ठाकुर 32 साल के हैं. रवींद्र जडेजा की उम्र 34 साल है. वहीं लोकेश राहुल 31 साल के हैं. हार्द‍िक पंड्या (30), मोहम्मद स‍िराज (29), श्रेयस अय्यर (28), जसप्रीत बुमराह (29), कुलदीप यादव (28), ईशान किशन (25) के हैं. बाद में वर्ल्ड कप टीम इंडिया में शामिल हुए प्रस‍िद्ध कृष्णा 25 साल के हैं.

वर्ल्ड कप टीम 2023 में शामिल रहे शुभमन गिल (24) सबसे उम्र के ख‍िलाड़ी थे.

क्या उम्र से ज्यादा फॉर्म पर फोकस होगा BCCI का?

ध्यान रहे सच‍िन तेंदुलकर 40 साल की उम्र तक, वहीं महेंद्र महेंद्र सिंह धोनी 38 साल की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले. धोनी तो अभी भी IPL में भी सक्रिय हैं, उन्होंने 2023 का ख‍िताब भी 42 साल की उम्र में अपनी कप्तानी में CSK को ज‍िताया था. ऐसे में उन पर सबसे ज्यादा फोकस होगा.

वर्ल्ड कप के बाद चुनी गई टी-20 टीम से क्या संकेत मिले?

सेलेक्टर्स ने सोमवार को सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में अगली पीढ़ी के ख‍िलाड़‍ियों को विशाखापत्तनम में 23 नवंबर से शुरू होने वाली आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात देने का काम सौंपा. इनमें वर्ल्ड कप टीम में शामिल रहे 15 सदस्यीय टीम में कई सीन‍ियर्स को नहीं चुना, केवल सूर्यकुमार, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टी20 सीरीज के लिए जगह दी गई.

ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के ल‍िए इन्हीं ख‍िलाड़‍ियों को पुश किया जाएगा, या विराट-रोहित को भी टी20 फॉर्मेट में मौका मिलेगा. अब नजर टीम इंड‍िया के अगले टी20 सेलेक्शन पर भी होगी, वहां रोह‍ित-व‍िराट समेत अन्य सीन‍ियर्स के साथ क्या होता है.

क्योंकि अभी एक बड़ी वजह व‍िशेषज्ञ यह भी मान रहे हैं कि वर्ल्ड कप के बाद इन सीन‍ियर्स ख‍िलाड़‍ियों को लगातार 11 मैच खेलने के बाद आराम की भी जरूरत है.

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल एक अन्य सदस्य श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में होने वाले अंतिम दो मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे.

ऑस्ट्रे‍ल‍िया के ख‍िलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: विशाखापट्टनम – 23 नवंबर
दूसरा टी20: तिरुवनन्तपुरम – 26 नवंबर
तीसरा टी20: गुवाहाटी – 28 नवंबर
चौथा टी20: रायपुर – 1 दिसंबर
पांचवां टी20: बेंगलुरु – 3 दिसंबर

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन (साल 2013 के बाद)

2014- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
2017- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार

 Read Also: Sanju Samson : संजू सैमसन ने वर्ल्ड कप सलेक्शन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से……

Exit mobile version